बोकारोः जिले में तीन महीने से कई आदिवासी परिवार को पीडीएस का अनाज नहीं मिल पाया है. इसको लेकर ग्रामीणों ने जरीडीह प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी को लिखित शिकायत देने की बात कही. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होता देख, सोमवार को ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी से शिकायत की. ग्रामीणों ने पीडीएस दुकानदार के खिलाफ अपनी बातों को रखा.
बोकारो के जरीडीह प्रखंड के भस्की पंचायत के ग्रामीणों ने कहा कि सागिन बहा महिला मंडल के द्वारा सिर्फ एक महीने का राशन देने की बात लाभुकों से की जा रही है लेकिन जुलाई और अगस्त के अनाज अभी तक नहीं मिल पाया है. जबकि दो अगस्त और सितंबर महीने का राशन जिला मुख्यालय से उनके महिला मंडल को भेजा गया है. ग्रामीणों ने बताया कि महिला समिति के द्वारा लाभुकों के साथ दुर्व्यवहार भी किया जाता है. लाभुकों ने महिला समिति के द्वारा मनमानी किए जाने का आरोप लगाया और कहा कि अनाज देने में भी गड़बड़ी की जाती है.
इस मामले में शिकायत मिलने के बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी कुमारी गीतांजलि ने बताया कि दो महीने का राशन लाभुकों को नहीं दिया जा रहा था, इसकी जांच भी कराई गई है लेकिन महिला मंडल के द्वारा अनाज दिया जा रहा है पर लाभुक उनसे अनाज नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिला से पदाधिकारी को भेज कर अनाज का वितरण कराया जाएगा और मामले की जांच करने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि जितने भी लाभुक अनाज नहीं मिलने की शिकायत लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे थे, वे सभी आदिवासी हैं और पूरा इलाका जंगलों से घिरा है. सरकारी अनाज नहीं मिलने से इन परिवारों के समक्ष खाने के भी लाले पड़ गये हैं.