ETV Bharat / state

बोकारो में तेंदुए का जोड़ा देखे जाने से दहशत में ग्रामीण, वन विभाग के अधिकारी इलाके में कर रहे कैंप

झारखंड के बोकारो के गांवों में तेंदुए का जोड़ा देखा गया है. अपने आसपास तेंदुआ होने की खबर से इलाके के लोग डरे हुए हैं. वन विभाग लोगों को घर में रहने की अपील कर रहा है. Pair of leopards in Bokaro Jharkhand

Etv BharatPair of leopards in Bokaro Jharkhand
बोकारो में तेंदुए का जोड़ा देखे जाने से दहशत में ग्रामीण
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 16, 2023, 8:51 PM IST

बोकारो में तेंदुए का जोड़ा देखे जाने से दहशत में ग्रामीण

बोकारो: झारखंड के बोकारो जिले के कुछ गांवों के पास एक तेंदुए का जोड़ा देखे जाने से इलाके के ग्रामीण दहशत में हैं. बोकारो वन विभाग के अधिकारी संबंधित ग्रामीण इलाकों में कैंप कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, चंदनक्यारी प्रखंड के बरमसिया थाना क्षेत्र के गांवों के पास तेंदुए देखे गए हैं. वन विभाग की टीम बरमसिया क्षेत्र के झाल बड़दा गांव पहुंच चुकी है और गांव के लोगों को जंगल की ओर नहीं जाने की हिदायत दे रही है. साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Bokaro: बोकारो जैविक उद्यान में मंगाए गए दो तेंदुए, जल्द ही संख्या में हो सकता है इजाफा

वन विभाग के मुताबिक, बोकारो वन विभाग को सूचना मिली कि बरमसिया थाना क्षेत्र के झाल बड़दा गांव में दो तेंदुए देखे गये हैं. इसकी सूचना मिलने पर विभाग के अधिकारी और टीम वहां पहुंची और जांच की. जांच में पता चला कि इस इलाके में तेंदुए का एक जोड़ा घूम रहा है. गांव से कुछ ही दूरी पर जंगल होने के कारण वह आसान शिकार की तलाश में भटककर जंगल से रिहायशी इलाके की ओर चला गया है.

बोकारो वन विभाग के अधिकारी गांवों में जाकर लोगों को समझा रहे हैं कि वे अपने जानवरों और बच्चों पर ध्यान दें और अकेले जंगल न जाएं. वन विभाग गांव-गांव जाकर लोगों को जानकारी दे रहा है और तेंदुए से छेड़छाड़ न करने की अपील कर रहा है. वहीं विभाग के अधिकारी दोनों तेंदुओं पर कड़ी नजर रखे हुए हैं.

जंगल खत्म होने के कारण जानवर भटक कर आ रहे गांव: वन विभाग के डीएफओ रजनीश कुमार के मुताबिक, वे इलाके के लोगों को तेंदुए के बारे में जानकारी दे रहे हैं, वहीं तेंदुए पर नजर रखने के लिए कैमरे भी लगाने की तैयारी है. वन विभाग के अधिकारी मीडिया के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं. डीएफओ ने माना है कि जंगलों के नष्ट होने से जंगली जानवर आसान शिकार की तलाश में भटक रहे हैं. बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा निर्माण कार्य के कारण जंगल समाप्त हो रहे हैं, इससे इन जानवरों के पुराने रास्ते भी खत्म हो रहे हैं, जिसके कारण वे भटककर गांवों और शहरों की ओर जा रहे हैं.

लोगों से जंगल बचाने की अपील: डीएफओ रजनीश कुमार ने लोगों से अपील की है कि वे धरती माता को विनाश से बचाएं और पर्यावरण और जंगल को सुरक्षित रखने के लिए पेड़ लगाएं. उस गांव में दो तेंदुए दिखने से लोग डरे हुए हैं. अभी तक कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है. लेकिन अगर उस क्षेत्र में कोई घटना घटती है तो वन विभाग उस परिवार को तत्काल मुआवजा दिलाने का प्रयास करेगा.

बोकारो में तेंदुए का जोड़ा देखे जाने से दहशत में ग्रामीण

बोकारो: झारखंड के बोकारो जिले के कुछ गांवों के पास एक तेंदुए का जोड़ा देखे जाने से इलाके के ग्रामीण दहशत में हैं. बोकारो वन विभाग के अधिकारी संबंधित ग्रामीण इलाकों में कैंप कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, चंदनक्यारी प्रखंड के बरमसिया थाना क्षेत्र के गांवों के पास तेंदुए देखे गए हैं. वन विभाग की टीम बरमसिया क्षेत्र के झाल बड़दा गांव पहुंच चुकी है और गांव के लोगों को जंगल की ओर नहीं जाने की हिदायत दे रही है. साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Bokaro: बोकारो जैविक उद्यान में मंगाए गए दो तेंदुए, जल्द ही संख्या में हो सकता है इजाफा

वन विभाग के मुताबिक, बोकारो वन विभाग को सूचना मिली कि बरमसिया थाना क्षेत्र के झाल बड़दा गांव में दो तेंदुए देखे गये हैं. इसकी सूचना मिलने पर विभाग के अधिकारी और टीम वहां पहुंची और जांच की. जांच में पता चला कि इस इलाके में तेंदुए का एक जोड़ा घूम रहा है. गांव से कुछ ही दूरी पर जंगल होने के कारण वह आसान शिकार की तलाश में भटककर जंगल से रिहायशी इलाके की ओर चला गया है.

बोकारो वन विभाग के अधिकारी गांवों में जाकर लोगों को समझा रहे हैं कि वे अपने जानवरों और बच्चों पर ध्यान दें और अकेले जंगल न जाएं. वन विभाग गांव-गांव जाकर लोगों को जानकारी दे रहा है और तेंदुए से छेड़छाड़ न करने की अपील कर रहा है. वहीं विभाग के अधिकारी दोनों तेंदुओं पर कड़ी नजर रखे हुए हैं.

जंगल खत्म होने के कारण जानवर भटक कर आ रहे गांव: वन विभाग के डीएफओ रजनीश कुमार के मुताबिक, वे इलाके के लोगों को तेंदुए के बारे में जानकारी दे रहे हैं, वहीं तेंदुए पर नजर रखने के लिए कैमरे भी लगाने की तैयारी है. वन विभाग के अधिकारी मीडिया के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं. डीएफओ ने माना है कि जंगलों के नष्ट होने से जंगली जानवर आसान शिकार की तलाश में भटक रहे हैं. बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा निर्माण कार्य के कारण जंगल समाप्त हो रहे हैं, इससे इन जानवरों के पुराने रास्ते भी खत्म हो रहे हैं, जिसके कारण वे भटककर गांवों और शहरों की ओर जा रहे हैं.

लोगों से जंगल बचाने की अपील: डीएफओ रजनीश कुमार ने लोगों से अपील की है कि वे धरती माता को विनाश से बचाएं और पर्यावरण और जंगल को सुरक्षित रखने के लिए पेड़ लगाएं. उस गांव में दो तेंदुए दिखने से लोग डरे हुए हैं. अभी तक कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है. लेकिन अगर उस क्षेत्र में कोई घटना घटती है तो वन विभाग उस परिवार को तत्काल मुआवजा दिलाने का प्रयास करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.