ETV Bharat / state

चंदनकियारी में ठंड से वृद्ध की मौत! प्रशासन ने कहा- बीमारी ने ली जान - death in chandankiyari

जिले के चंदनकियारी थाना क्षेत्र में कथित तौर पर ठंड से एक वृद्ध की मौत का मामला सामने आया है. हालांकि प्रशासन ने ग्रामीणों के दावे को नकारते हुए वृद्ध की मौत की वजह ठंड बताई है.

चंदनकियारी में ठंड से मौत, ठंड से मौत, ठंड से वृद्ध की मौत, झारखंड में ठंड से मौत, झारखंड में वृद्ध की मौत, चंदनकियारी थाना क्षेत्र, मडरा गांव में मौत, death due to cold, death in chandankiyari, death in bokaro
मृतक काआवास
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 8:43 AM IST

बोकारो: जिले के चंदनकियारी थाना क्षेत्र में कथित तौर पर ठंड से एक वृद्ध की मौत का मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है. दरअसल, ग्रामीणों का दावा है कि चंदनकियारी थाना क्षेत्र के मडरा गांव के 60 वर्षीय गुजर सिंह की मौत ठंड की वजह से हुई है जबकि प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों के इस दावे से इनकार कर रहे हैं. वृद्ध की मौत की सूचना मिलने पर अमर बाउरी भी मृतक के घर पहुंचे और घर की हालत का जायजा लिया.

देखें पूरी खबर


कब घटी घटना
60 वर्षीय गुजर सिंह रोज की तरह रात को खाना खा कर सोए. शुक्रवार सुबह को देर तक जब गुजर सिंह घर से बाहर नहीं निकले तो आसपास के ग्रामीण उनके घर पंहुचे. घर पहुंचने पर उन्हें पता चला कि गुजर का देहांत हो चुका है. स्थानीय लोगो ने कहा कि गुजर को बीते एक साल पहले ही एक प्रधानमंत्री आवास मिला है, जिसमें न तो खिड़की है और न ही दरवाजा. अपने आवास में गुजर जमीन पर बिचाली के सहारे बिछावन बनाकर सोये थे. ग्रामीणों का कहना है कि गर्म बिस्तर नहीं होने के कारण ही गुजर सिंह की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: हाथियों के आतंक से लोग परेशान, वन विभाग की टीम नहीं कर रही कोई कार्रवाई


ग्रामीणों का आरोप
ग्रमीणों का यह भी कहना है कि घटना की सूचना मिलने पर चंदनकियारी अंचल अधिकारी मनोज कुमार भी घटनास्थल पर पंहुचे और बिना पोस्टमार्टम के ही शव जलाने का आदेश दे दिया. इसलिए, गुजर के सगी संबंधियों यो ने इजरी नदी में दाह संस्कार किया. उनका कहना है कि डबब गांव में ऐसी घटना घटी तो सीओ ने तीन ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण कर कोरम पूरा किया.

क्या कहते हैं अंचलाधिकारी
इस संबंध में चंदनकियारी अंचल अधिकारी मनोज कुमार का कहना है कि गुजर सिंह की मौत ठंड से नहीं बल्कि बीमारी से हुई है. ग्रामीणों से मिली सूचना पर जब वे जायजा लेने पहुंचे तो ग्रामीणों के दावे को उन्होंने झूठा पाया.

ये भी पढ़ें: अपहरण हुआ फिर फिरौती देकर बच्चे को छुड़ाया, 2 दिन बाद मामला थाने पहुंचा, 4 गिरफ्तार


मौत के बाद प्रखंड प्रशासन आया हरकत में
इधर, चंदनकियारी में जिला प्रशासन ने लगभग साढ़े सात हजार कंबलों की आपूर्ति नवंबर माह को ही की गई है ताकि योग्य लाभुक को ठंड से पहले ही कंबल मिल सके. लेकिन चंदनकियारी प्रखंड प्रशासन ने विधानसभा चुनाव की अचार संहिता के कारण कंबलों का वितरण नहीं किया. इस कारण आज भी प्रखंड कार्यालय में कंबलों का ढेर लगा हुआ है. वहीं शनिवार को जैसे ही मडरा गांव में एक वृद्ध की मौत का मामला सामने आया प्रशासन ने आनन-फानन में पंचायत प्रतिनिधियों को कंबल वितरण और अलाव की व्यवस्था करने का आदेश दे दिया.

बोकारो: जिले के चंदनकियारी थाना क्षेत्र में कथित तौर पर ठंड से एक वृद्ध की मौत का मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है. दरअसल, ग्रामीणों का दावा है कि चंदनकियारी थाना क्षेत्र के मडरा गांव के 60 वर्षीय गुजर सिंह की मौत ठंड की वजह से हुई है जबकि प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों के इस दावे से इनकार कर रहे हैं. वृद्ध की मौत की सूचना मिलने पर अमर बाउरी भी मृतक के घर पहुंचे और घर की हालत का जायजा लिया.

देखें पूरी खबर


कब घटी घटना
60 वर्षीय गुजर सिंह रोज की तरह रात को खाना खा कर सोए. शुक्रवार सुबह को देर तक जब गुजर सिंह घर से बाहर नहीं निकले तो आसपास के ग्रामीण उनके घर पंहुचे. घर पहुंचने पर उन्हें पता चला कि गुजर का देहांत हो चुका है. स्थानीय लोगो ने कहा कि गुजर को बीते एक साल पहले ही एक प्रधानमंत्री आवास मिला है, जिसमें न तो खिड़की है और न ही दरवाजा. अपने आवास में गुजर जमीन पर बिचाली के सहारे बिछावन बनाकर सोये थे. ग्रामीणों का कहना है कि गर्म बिस्तर नहीं होने के कारण ही गुजर सिंह की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: हाथियों के आतंक से लोग परेशान, वन विभाग की टीम नहीं कर रही कोई कार्रवाई


ग्रामीणों का आरोप
ग्रमीणों का यह भी कहना है कि घटना की सूचना मिलने पर चंदनकियारी अंचल अधिकारी मनोज कुमार भी घटनास्थल पर पंहुचे और बिना पोस्टमार्टम के ही शव जलाने का आदेश दे दिया. इसलिए, गुजर के सगी संबंधियों यो ने इजरी नदी में दाह संस्कार किया. उनका कहना है कि डबब गांव में ऐसी घटना घटी तो सीओ ने तीन ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण कर कोरम पूरा किया.

क्या कहते हैं अंचलाधिकारी
इस संबंध में चंदनकियारी अंचल अधिकारी मनोज कुमार का कहना है कि गुजर सिंह की मौत ठंड से नहीं बल्कि बीमारी से हुई है. ग्रामीणों से मिली सूचना पर जब वे जायजा लेने पहुंचे तो ग्रामीणों के दावे को उन्होंने झूठा पाया.

ये भी पढ़ें: अपहरण हुआ फिर फिरौती देकर बच्चे को छुड़ाया, 2 दिन बाद मामला थाने पहुंचा, 4 गिरफ्तार


मौत के बाद प्रखंड प्रशासन आया हरकत में
इधर, चंदनकियारी में जिला प्रशासन ने लगभग साढ़े सात हजार कंबलों की आपूर्ति नवंबर माह को ही की गई है ताकि योग्य लाभुक को ठंड से पहले ही कंबल मिल सके. लेकिन चंदनकियारी प्रखंड प्रशासन ने विधानसभा चुनाव की अचार संहिता के कारण कंबलों का वितरण नहीं किया. इस कारण आज भी प्रखंड कार्यालय में कंबलों का ढेर लगा हुआ है. वहीं शनिवार को जैसे ही मडरा गांव में एक वृद्ध की मौत का मामला सामने आया प्रशासन ने आनन-फानन में पंचायत प्रतिनिधियों को कंबल वितरण और अलाव की व्यवस्था करने का आदेश दे दिया.

Intro:चंदनकियारी में ठंड से बृद्ध की मौत, प्रशासन का दावा बीमारी से हुई हैं मौतBody:चंदनकियारी थाना क्षेत्र के मड़रा में बीते रात ठंड से एक बृद्ध की मौत हो गई हैं। जिसकी सूचना मिलने पर चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी पंहुचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदनकियारी थाना क्षेत्र के मड़रा ग्राम निवासी गुजर सिंह, उम्र 60 वर्ष बीते रात प्रतिदिन की भांति रात को उन्होंने खाना खा कर सोये। शुक्रवार सुबह को देर तक जब गुजर सिंह घर से बाहर नहीं निकला तो आसपास के ग्रामीणों ने उनके घर पंहुचे। तब लोगो को जनकारी मिली कि गुजर का देहांत हो चुका था। स्थानीय लोगो ने कहा कि गुजर को बीते एक साल पहले ही एक प्रधानमंत्री आवास मिला है। जिसमे न तो खिड़की हैं और न ही दरबाजा। उक्त आवास में गुजर जमीन पर बिचाली के सहारे बिछावन बनाकर सोये थे। गुजर का कोई भी बाल बच्चा नहीं रहने के कारण उक्त अर्धनिर्मित आवास में ही रहता था। ग्रामीणों ने आनन फानन में इसकी सूचना चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी को दी। विधायक श्री बाउरी मौके पर पंहुचकर घटना की मुआयना किया। इधर घटना की सूचना पाकर चंदनकियारी अंचल अधिकारी मनोज कुमार भी घटनास्थल पंहुचे एवं शव को जलाने का आदेश दिया। पूर्व मुखिया लालमोहन सहना, वार्ड सदस्य नंदलाल गोराई, ग्रामीण रामलाल राय, चपला देवी, चंद्र गोराई, मृतक के भतीजे के पत्नी चारु देवी आदि ने कहा कि गुजर की मौत ठंडा लगने से हो गया हैं। जब प्रखंड प्रशासन को इसकी सूचना मिली तो अपनी नाकामी को छुपाने के लिए पोस्टमार्टम किये बीना ही जल्द से जल्द जलाने का दबाव बनाया गया। साथ ही कहना हैं कि इसे राजनीतिक रंग न दिया जाय। तत्पश्चात गुजर के सगी सम्बन्धियो ने इजरी नदी में दाह संस्कार कर दिया। जब गांव में ऐसी घटना घटी तो सीओ ने तीन ग्रामीणों के बीच कंवल का वितरण कर कोरम पूरा किया। 


क्या कहते हैं अंचलाधिकारी-

इस संबंध में चंदनकियारी अंचल अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि गुजर सिंह की मौत ठंड से नहीं बल्कि बीमारी से हुआ हैं। ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर मैंने उनके घर जाकर देखा एवं वस्तुस्थिति का जायजा लिया। जहां उनकी मौत बीमारी से होने का पता चला हैं। 


मौत के बाद प्रखंड प्रशासन आया हरकत में-

इधर चंदनकियारी में जिला प्रशासन द्वारा लगभग साढ़े सात हजार कंवलो की आपूर्ति नवंबर माह को ही की गई हैं। ताकि योग्य लाभुक को ठंड से पहले ही कंबल मिल सकें। किन्तु चंदनकियारी प्रखंड प्रशासन ने विधानसभा चुनाव की अचार संहिता के कारण कंबलों का वितरण करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। जिसकारण आज भी प्रखंड कार्यालय में कंबलों का ढेर लगा हुआ हैं। आज मड़रा गांव में जैसे ही एक बृद्ध की मौत से हुई कि चिट्ठी निकालकर कंबल वितरण करने एवं अलाव की व्यवस्था करने के पंचायत प्रतिनिधियों को आदेश दिया गया हैं।


बाईट- नंदलाल गोराई, वार्ड सदस्य

बाइट- चारु देवी, भतीजे के पत्नी

बाइट - चंद्र गोराई, ग्रामीणConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.