बोकारो: जिले के शहीद उद्यान में बुधवार को विजय दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम में 1971 की लड़ाई में शामिल हुए सेना के जवानों को सम्मानित किया गया. 49 साल पहले हुए युद्ध में भारत के जांबाजों के आगे घुटने टेक कर पाकिस्तान सेना के जवानों ने सरेंडर कर दिया था.
सेवानिवृत्त जवानों ने साझा किया अनुभव
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद ने इस युद्ध में अहम भूमिका निभाने वाले जवानों को सम्मानित किया. इससे पहले शहीद उद्यान में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर 1971 के युद्ध में शामिल कृष्ण सिंह ने बताया कि पूरे विश्व में यह सबसे बड़ा और पहला सरेंडर था. जहां पंचानबे हजार पाकिस्तानी सैनिकों को भारतीय फौज ने सरेंडर करने पर मजबूर किया था. उन्होंने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी और तत्कालीन गृह मंत्री जगजीवन राम के नेतृत्व में इस विजय को हासिल करने का हम लोगों ने काम किया था. उन्होंने कहा कि हमें यह दुख जरूर है कि उस वक्त हमने अपने जवानों को शहीद भी होते देखा, लेकिन खुशी इस बात की है कि हम लोगों ने पाकिस्तान पर विजय भी हासिल की थी.
इसे भी पढ़ें-रांची में गूंज महोत्सव की तैयारी, पहली बार नहीं दिखेगा बॉलीवुड का कोई सितारा
पाकिस्तान पर विजय
इस मौके पर उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद ने कहा कि पाकिस्तान पर विजय के लिए आज हम लोग विजय दिवस मनाते हैं. इसके लिए आज यहां कार्यक्रम का आयोजन किया गया है और इस युद्ध में शामिल जवानों को भी हम लोगों ने सम्मानित करने का काम किया है.