ETV Bharat / state

Bokaro News: वेदांता के प्लांट मजदूर की मौत, परिजनों ने कंपनी पर देर से सूचना देने का लगाया आरोप - झारखंड न्यूज

बोकारो में मजदूर की मौत से शहर में सनसनी है. चंदनकियारी थाना क्षेत्र स्थित वेदांता ईएसएल स्टील प्लांट के एक ठेका कर्मी की मौत हो गयी. इसको लेकर परिजनों ने कंपनी पर देर से सूचना देने का आरोप लगाया.

vedanta ESL plant worker died in bokaro
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : May 5, 2023, 9:49 AM IST

Updated : May 5, 2023, 9:55 AM IST

देखें वीडियो

बोकारोः गुरुवार की शाम में बोकारो जिले के चंदनकियारी थाना क्षेत्र स्थित वेदांता ईएसएल स्टील प्लांट के एक ठेका कर्मी की हादसे में मौत हो गई. ठेका मजदूर की पहचान चंदनकियारी के 24 वर्ष इस पप्पू कुमार महतो के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ें- Bokaro Steel Plant: बीएसएल प्लांट में हादसा, काम के दौरान मजदूर हुआ घायल

जानकारी के मुताबिक पप्पू कुमार महतो आईटीआई की पढ़ाई करने के बाद 15-20 दिन पहले से ही ईएसएल में काम कर रही ऑफशोर कांट्रेक्टर प्राइवेट लिमिटेड में काम करना शुरू किया था. पप्पू कुमार कंपनी में बिजनेस पार्टनर आउटसोर्सिंग के रूप में काम कर रहा था. घटना की जानकारी पर मिलने पर सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजन त्रिभुवन महतो ने कहा कि पप्पू की मौत यह सेल प्लांट के अंदर दुर्घटना में हुई है. उसके साथी ने फोन पर बताया कि उस पर भारी रॉड गिर गया था. रॉड पहले उसके निचले भाग पर गिरा उसके बाद उस पर गिर गया, जिसके कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

इस घटना को लेकर पप्पू के परिजनों ने प्रबंधन पर घटना की जानकारी देरी से देने का आरोप लगाया. वहीं कंपनी की ओर से कहा गया कि हादसे के बाद प्लांट में उसका प्राथमिक उपचार किया गया, इसके बाद सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कंपनी के एचआर विभाग के अधिकारी व्यास ने बताया कि घटना के बाद जानकारी लेने पहुंचे. इधर ईएसएल ने अपने ठेका कर्मी पप्पू कुमार महतो की मौत के मामले में किसी प्रकार की सुरक्षा लापरवाही से इनकार कर दिया है. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पप्पू कुमार महतो काम से निकलते वक्त जमीन पर गिर गया था, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. प्रथम दृष्टया पप्पू कुमार महतो की मौत प्राकृतिक लग रही है लेकिन कंपनी इसकी जांच कर रही है. जेएमएम के महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने मृतक को 25 लाख रुपया मुआवजा और नौकरी देने की मांग कर रहे हैं.

बता दें कि इससे पहले वेदांता ग्रुप की एसएल प्लांट में 15 दिसंबर 2022 बड़ा हादसा हुआ था. जिसमें 4 मजदूर झुलस कर घायल हो गए थे. उससे पहले 27 नवंबर 2021 को लिफ्ट से गिरकर 3 मजदूर जख्मी हो गए थे.

देखें वीडियो

बोकारोः गुरुवार की शाम में बोकारो जिले के चंदनकियारी थाना क्षेत्र स्थित वेदांता ईएसएल स्टील प्लांट के एक ठेका कर्मी की हादसे में मौत हो गई. ठेका मजदूर की पहचान चंदनकियारी के 24 वर्ष इस पप्पू कुमार महतो के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ें- Bokaro Steel Plant: बीएसएल प्लांट में हादसा, काम के दौरान मजदूर हुआ घायल

जानकारी के मुताबिक पप्पू कुमार महतो आईटीआई की पढ़ाई करने के बाद 15-20 दिन पहले से ही ईएसएल में काम कर रही ऑफशोर कांट्रेक्टर प्राइवेट लिमिटेड में काम करना शुरू किया था. पप्पू कुमार कंपनी में बिजनेस पार्टनर आउटसोर्सिंग के रूप में काम कर रहा था. घटना की जानकारी पर मिलने पर सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजन त्रिभुवन महतो ने कहा कि पप्पू की मौत यह सेल प्लांट के अंदर दुर्घटना में हुई है. उसके साथी ने फोन पर बताया कि उस पर भारी रॉड गिर गया था. रॉड पहले उसके निचले भाग पर गिरा उसके बाद उस पर गिर गया, जिसके कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

इस घटना को लेकर पप्पू के परिजनों ने प्रबंधन पर घटना की जानकारी देरी से देने का आरोप लगाया. वहीं कंपनी की ओर से कहा गया कि हादसे के बाद प्लांट में उसका प्राथमिक उपचार किया गया, इसके बाद सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कंपनी के एचआर विभाग के अधिकारी व्यास ने बताया कि घटना के बाद जानकारी लेने पहुंचे. इधर ईएसएल ने अपने ठेका कर्मी पप्पू कुमार महतो की मौत के मामले में किसी प्रकार की सुरक्षा लापरवाही से इनकार कर दिया है. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पप्पू कुमार महतो काम से निकलते वक्त जमीन पर गिर गया था, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. प्रथम दृष्टया पप्पू कुमार महतो की मौत प्राकृतिक लग रही है लेकिन कंपनी इसकी जांच कर रही है. जेएमएम के महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने मृतक को 25 लाख रुपया मुआवजा और नौकरी देने की मांग कर रहे हैं.

बता दें कि इससे पहले वेदांता ग्रुप की एसएल प्लांट में 15 दिसंबर 2022 बड़ा हादसा हुआ था. जिसमें 4 मजदूर झुलस कर घायल हो गए थे. उससे पहले 27 नवंबर 2021 को लिफ्ट से गिरकर 3 मजदूर जख्मी हो गए थे.

Last Updated : May 5, 2023, 9:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.