बोकारोः केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की कॉमन रिव्यू मिशन की टीम दो दिवसीय दौरे पर पहुंची है. टीम में शामिल तमिलनाडु के पूर्व मुख्य सचिव डॉ. राजीव रंजन ने पेटरवार प्रखंड के ओरदाना पंचायत गए और मनरेगा योजना के तहत संचालित मनरेगा पार्क और कृषि आम बागवानी के कार्यों का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान टीम में शामिल अधिकारियों ने किसानों से बातचीत की. महिला और पुरुष किसानों से खेती से संबंधित होने वाले फायदों और नुकसान की जानकारी ली. वहीं जिला में मामले से संबंधित संचालित हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी किया. टीम के सदस्यों ने वहां उपस्थित ग्रामीण महिला एवं पुरुषों को खेती से संबंधित होने वाले फायदों की विस्तृत जानकारी दी. इस मौके पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने किसानों और मनरेगा मजदूरों को आश्वस्त देते हुए कहा कि आम की बागवानी और कृषि से संबंधित किसी तरह की सहयोग चाहिये तो आपको हर प्रकार की मदद पहुंचाने की कोशिश की जाएगी.
ग्रामीणों ने मनरेगा कार्यों की समीक्षा करने पहुंचे केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की कॉमन रिव्यू मिशन की टीम के पदाधिकारियों का पारंपरिक आदिवासी रीति रिवाज से स्वागत किया. इस दौरान उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त कीर्ति श्री, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, मनरेगा के पंकज दुबे, माणिक चंद्र और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे. इन्होंने मनरेगा योजना के तहत संचालित मनरेगा पार्क और कृषि आम बागवानी के कार्यों का निरीक्षण किया.