बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट में काम करने वाले ठेका मजदूरों के वेज रिवीजन सहित अन्य मांगों को लेकर बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (एटक) के ठेका मजदूर प्रकोष्ठ की ओर से सोमवार को बोकारो स्टील प्लांट के सीजेड गेट के समीप एक दिवसीय महाधरना (Union Members Protest In Bokaro) दिया गया.
ठेका मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं मिल रही हैः इससे पूर्व एटक की ओर से दो दिनों तक गेट के बाहर प्रदर्शन किया गया था. इस मौके पर नेताओं ने कहा कि प्लांट के अंदर काम करने वाले ठेका मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिल रही है और ना ही किसी तरह की सुविधा दी जा रही है. जबकि ठेका मजदूर प्लांट के सभी महत्वपूर्ण काम में अपना योगदान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि प्रबंधन हमारी मांग को गंभीरता से नहीं लेता है तो प्लांट के अंदर सभी ठेका मजदूरों को एकजुट कर प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.
ठेका मजदूरों का वेज रिवीजन होः इस संबंध में बोकारो इस्पात कामगार यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि हमारी मांग है कि बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) में काम करने वाले ठेका मजदूरों का वेज रिवीजन हो. उन्हें अन्य सामान्य मजदूरों की तरह सारी सुविधाएं मिले.
60 वर्ष की आयु तक मजदूरों के मिले कामः बोकारो स्टील प्लांट में काम करने वाले ठेका मजदूरों को यह गारंटी दी जाए कि ठेकेदार अगर बदले भी जाएं तो मजदूरों को नहीं बदला जाए, ताकि 60 साल की उम्र तक उन्हें काम करने का मौका मिले. उन्होंने कहा कि अगर प्रबंधन इस पर विचार नहीं करता है तो हमलोग बड़ा आंदोलन करने पर विवश होंगे.