बोकारो: जिले में कोरोना संक्रमण का प्रसार जारी है. अब डीवीसी बेरमो माइंस में कार्यरत 58 वर्षीय कर्मचारी डीवीसी अस्पताल से इलाज के दौरान कोरोना पॉजिटिव मिला है. इसके बाद बोकारो थर्मल के ट्रेड यूनियन के नेताओं ने डीवीसी अस्पताल पहुंचकर 72 घंटे इसे बंद करने और सेनेटाइज करने की मांग की है. यूनियन का कहना है कि अस्पताल को संक्रमणमुक्त करने के बाद खोलने की मांग की है.
ट्रेड यूनियन के नेता ब्रज किशोर सिंह, गणेश राम, संजय मिश्रा सहित कई कर्मचारी डीवीसी अस्पताल पहुंचे और 72 घंटे के लिए डीवीसी अस्पताल को पूरे तरीके से सील करने की मांग की. इधर डीवीसी के आला अधिकारियों से बातकर पूरे अस्पताल को सेनेटाइज कराया गया है. वहीं दूसरी ओर डीवीसी के दो कर्मचारियों को 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- देहरादून: झारखंड के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस वीरेंद्र सिंह बने सीएयू के लोकपाल
बता दें कि बेरमो अनुमंडल के करगली, कथारा जरीडीह आदि जगहों पर मिले कोरोना पॉजिटिव को देखते हुए अधिकारी लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं. साथ ही लोगों से बिना मास्क पहने घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.