ETV Bharat / state

आईआरबी जवान मौत मामला: बोकारो सेक्टर 12 में दर्ज हुआ यूडी केस, उठ रहे कई सवाल - बोकारो न्यूज

बोकारो के जैप 4 परिसर में आईआरबी जवान के मौत मामले (IRB jawan death case in Bokaro) में यूडी केस दर्ज किया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. लेकिन घटना को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.

IRB jawan death case in Bokaro
IRB jawan death case in Bokaro
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 9:34 PM IST

बोकारो: झारखंड आर्म्ड पुलिस 4 के परिसर में आईआरबी जवान सुशील कुमार के मौत मामले (IRB jawan death case in Bokaro JAP 4 Campus) में बोकरो सेक्टर 12 थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया और पुलिस लाईन में अंतिम सलामी देने के बाद उसके शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

इसे भी पढ़ें: आईआरबी जवान सुशील की संदेहास्पद स्थिति में मौत, ट्रेनिंग पीरियड के दौरान सीने में लगी दो गोली

क्या है पूरा मामला: जानकारी के अनुसार, बोकारो के जैप 4 परिसर में आईआरबी 8 गोड्डा के जवान सुशील कुमार ड्यूटी जाने के लिए तैयारी कर रहे थे. उसी समय राइफल की साफ सफाई के दौरान गोली चल गई और गोली उनके सीने में लग गई. आनन-फानन में उन्हें बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी मौत हो जाने की पुष्टि कर दी. उनकी मौत को लेकर कई तरह के संदेह किए जा रहे थे लेकिन, परिजनों ने लिखित तौर पर इसे हादसा करार दिया और फिर सेक्टर 12 थाना में यूडी केस दर्ज किया गया (UD case registered in IRB jawan death case).

देखें वीडियो

जांच में जुटी है पुलिस, उठ रहे हैं कई सवाल: पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि, यह बात भी सामने आ रही है की जैप प्रशासन ने एक प्रशिक्षु जवान को राइफल कैसे ईशु कर दिया. नियम जानने वाले बताते हैं कि प्रशिक्षण के दौरान जवान को राइफल निर्गत नहीं किया जा सकता. इस संबंध में जानकारी के लिए जब-जैप के कमांडेंट से संपर्क का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया और बाद में उनका फोन नॉट रिचेबल हो गया. इसी तरह जैप के डीएसपी से जब संपर्क करने की कोशिश की गई तो कार्यालय से यह बता दिया गया कि डीएसपी अभी नहीं है. बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बोकारो: झारखंड आर्म्ड पुलिस 4 के परिसर में आईआरबी जवान सुशील कुमार के मौत मामले (IRB jawan death case in Bokaro JAP 4 Campus) में बोकरो सेक्टर 12 थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया और पुलिस लाईन में अंतिम सलामी देने के बाद उसके शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

इसे भी पढ़ें: आईआरबी जवान सुशील की संदेहास्पद स्थिति में मौत, ट्रेनिंग पीरियड के दौरान सीने में लगी दो गोली

क्या है पूरा मामला: जानकारी के अनुसार, बोकारो के जैप 4 परिसर में आईआरबी 8 गोड्डा के जवान सुशील कुमार ड्यूटी जाने के लिए तैयारी कर रहे थे. उसी समय राइफल की साफ सफाई के दौरान गोली चल गई और गोली उनके सीने में लग गई. आनन-फानन में उन्हें बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी मौत हो जाने की पुष्टि कर दी. उनकी मौत को लेकर कई तरह के संदेह किए जा रहे थे लेकिन, परिजनों ने लिखित तौर पर इसे हादसा करार दिया और फिर सेक्टर 12 थाना में यूडी केस दर्ज किया गया (UD case registered in IRB jawan death case).

देखें वीडियो

जांच में जुटी है पुलिस, उठ रहे हैं कई सवाल: पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि, यह बात भी सामने आ रही है की जैप प्रशासन ने एक प्रशिक्षु जवान को राइफल कैसे ईशु कर दिया. नियम जानने वाले बताते हैं कि प्रशिक्षण के दौरान जवान को राइफल निर्गत नहीं किया जा सकता. इस संबंध में जानकारी के लिए जब-जैप के कमांडेंट से संपर्क का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया और बाद में उनका फोन नॉट रिचेबल हो गया. इसी तरह जैप के डीएसपी से जब संपर्क करने की कोशिश की गई तो कार्यालय से यह बता दिया गया कि डीएसपी अभी नहीं है. बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.