ETV Bharat / state

देवर का भाभी से पैसों को लेकर हुआ विवाद, पहले पेचकस गोदकर किया अधमरा, फिर साड़ी से घोंट दिया गला - Bokaro News

बोकारो में दो युवकों ने मिलकर अपनी भाभी की हत्या कर दी है. विवाद पैसों के लेन-देन को लेकर शुरू हुआ था. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि रिश्तों की मर्यादा का ख्याल किए बगैर अपनी भाभी की हत्या कर दी. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Two Youth Killed Sister In Law In Bokaro
Crowd Gathered After Murder In Bokaro
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 8:12 PM IST

बोकारो: जिले के चंदनकियारी के बरमसिया ओपी क्षेत्र के चिड़दा गांव में दो युवकों ने मिलकर पेचकस गोदकर और साड़ी से गला दबाकर अपनी ही भाभी सरस्वती राय की हत्या कर दी है. घटना रविवार की देर रात तकरीबन 11.30 बजे की है. विवाद पैसे के हिसाब-किताब को लेकर हुआ था. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढे़ं-बोकारो में फॉरेंसिक की टीम, महिला की गला रेतकर हत्या मामले में जुटा रही सबूत

भाभी से पैसा का हिसाब मांगने पर बढ़ा विवादः आरोपी देवर धर्मेंद्र रविवार को ही गोवा से अपने घर पहुंचा था. उसने घर पहुंचकर भाभी से पैसा का हिसाब मांगा और बीमार भाई का इलाज नहीं कराने पर नाराजगी जतायी. इस पर भाभी ने पैसा नहीं होने की बात कही. जिस पर देवर ने कहा कि आखिर पैसा कहां खर्च हुआ. इसी विवाद में धर्मेंद्र और उसके भाई ने घटना को अंजाम दिया. दोनों देवर कुंवारे हैं.

बीमार भाई का इलाज नहीं कराने पर भड़के युवकः इस संबंध में बरमसिया ओपी प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि देवर धर्मेंद्र राय गोवा में नौकरी करता है. जहां से वह पैसा अपनी भाभी के खाते में भेजता था. दूसरी ओर मृतका सरस्वती राय के पति हीरालाल राय पैरालाइसिस ग्रसित हैं. बताया गया कि देवर धर्मेंद्र राय के भेजे गए पैसे को भाभी सरस्वती राय ने खर्च कर दिया. जिसका दोनों देवरों धर्मेन्द्र राय और वैद्यनाथ राय ने हिसाब मांगा. इसी मामले में दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि देवर धर्मेंद्र राय और वैद्यनाथ राय ने अपना आपा खो दिया और आंगन में रखा पेचकस गोदकर भाभी सरस्वती राय को अधमरा कर दिया.

पहले पेचकस गोदकर किया अधमरा, उसके बाद साड़ी से घोंटा गला घोंट: जानकारी के मुताबिक दोनों देवरों ने पहले सरस्वती को पेचकस गोदकर और उसके बाद साड़ी से उसका गला घोंट दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने ही रविवार की रात पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस ने दोनों देवरों को गिरफ्तार कर लिया है.

बोकारो: जिले के चंदनकियारी के बरमसिया ओपी क्षेत्र के चिड़दा गांव में दो युवकों ने मिलकर पेचकस गोदकर और साड़ी से गला दबाकर अपनी ही भाभी सरस्वती राय की हत्या कर दी है. घटना रविवार की देर रात तकरीबन 11.30 बजे की है. विवाद पैसे के हिसाब-किताब को लेकर हुआ था. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढे़ं-बोकारो में फॉरेंसिक की टीम, महिला की गला रेतकर हत्या मामले में जुटा रही सबूत

भाभी से पैसा का हिसाब मांगने पर बढ़ा विवादः आरोपी देवर धर्मेंद्र रविवार को ही गोवा से अपने घर पहुंचा था. उसने घर पहुंचकर भाभी से पैसा का हिसाब मांगा और बीमार भाई का इलाज नहीं कराने पर नाराजगी जतायी. इस पर भाभी ने पैसा नहीं होने की बात कही. जिस पर देवर ने कहा कि आखिर पैसा कहां खर्च हुआ. इसी विवाद में धर्मेंद्र और उसके भाई ने घटना को अंजाम दिया. दोनों देवर कुंवारे हैं.

बीमार भाई का इलाज नहीं कराने पर भड़के युवकः इस संबंध में बरमसिया ओपी प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि देवर धर्मेंद्र राय गोवा में नौकरी करता है. जहां से वह पैसा अपनी भाभी के खाते में भेजता था. दूसरी ओर मृतका सरस्वती राय के पति हीरालाल राय पैरालाइसिस ग्रसित हैं. बताया गया कि देवर धर्मेंद्र राय के भेजे गए पैसे को भाभी सरस्वती राय ने खर्च कर दिया. जिसका दोनों देवरों धर्मेन्द्र राय और वैद्यनाथ राय ने हिसाब मांगा. इसी मामले में दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि देवर धर्मेंद्र राय और वैद्यनाथ राय ने अपना आपा खो दिया और आंगन में रखा पेचकस गोदकर भाभी सरस्वती राय को अधमरा कर दिया.

पहले पेचकस गोदकर किया अधमरा, उसके बाद साड़ी से घोंटा गला घोंट: जानकारी के मुताबिक दोनों देवरों ने पहले सरस्वती को पेचकस गोदकर और उसके बाद साड़ी से उसका गला घोंट दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने ही रविवार की रात पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस ने दोनों देवरों को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.