ETV Bharat / state

Bokaro News:विधवा पेंशन की आस में पथरा गईं आंखें, आठ वर्षों से कार्यालयों का चक्कर काट थक चुकीं बोकारो की दो महिलाएं

बोकारो की दो विधवा महिलाएं पेंशन के लिए कार्यालयों का चक्कर लगा कर थक चुकी हैं, लेकिन अब तक दोनों को पेंशन योजना का लाभ नहीं मिला है. यहां तक की दोनों ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भी पेंशन के लिए आवेदन दिया था, लेकिन उनका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया गया. अब दोनों महिलाएं दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं.

Two women did not get widow pension in Bokaro
Two widow women telling Problem
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 12:54 PM IST

बोकारो: जिले के चंदनकियरी प्रखंड के कुलटांड़ की रहने वाली कुंती देवी और जिलपी देवी आठ वर्षों से विधवा पेंशन के लिए ब्लॉक ऑफिस का चक्कर लगा रहीं हैं, लेकिन उन्हें अब तक पेंशन नहीं मिली है. दोनों महिलाएं सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में भी फरियाद लगा चुकी हैं. बता दें कि दोनों महिला सौतन हैं. दरअसल, चन्दनकियारी प्रखंड अंतर्गत नयावन पंचायत के कुलटांड़ के वार्ड नंबर 7 के रहने वाले दिवंगत अलकू महतो की पत्नी कुंती देवी और जिलपी देवी विधवा पेंशन के लिए पूर्व पंचायत प्रधान और वर्तमान पंचायत प्रधान को इस बाबत आवेदन दिया था, लेकिन नतीजा सिफर रहा. दोनों महिलाओं को हर जगह से सिर्फ आश्वासन ही मिला है. दोनों ने कई बार पेंशन के लिए आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका को भी आवेदन दिया था, लेकिन कोई पहल नहीं हुई. दोनों महिलाओं ने बताया कि फॉर्म भरने और फोटो कॉपी कराने में काफी खर्च कर चुकी हैं, लेकिन अब तक आवेदन स्वीकृत नहीं हुई.

ये भी पढे़ं-Bokaro News: बोकारो में पारा स्वास्थ्य कर्मियों का प्रदर्शन जारी, भिक्षाटन कर सरकार से सेवा स्थायी करने की मांग

सरकार आपके द्वार में भी दिया था आवेदन, पर नतीजा सिफरः इस संबंध में कुंती देवी ने बताया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भी आवेदन जमा किया था, लेकिन यह कहते हुए आवेदन लौटा दिया गया कि उसकी उम्र अभी 60 वर्ष नहीं हुई है. जबकि विधवा पेंशन में उम्र की कोई बाध्यता नहीं है. उसने बताया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हमने विधवा पेंशन योजना का फॉर्म भरकर मुखिया से दस्तखत करा कर कंप्यूटर ऑपरेटर को दिया था. कंप्यूटर ऑपरेटर ने यह कह कर वापस कर दिया कि आपकी उम्र 60 वर्ष पूरी नहीं हुई है. इस कारण आप को योजना का योजना का लाभ नहीं मिल सकता है.

सरकार और प्रशासन से पेंशन दिलाने की गुहारः कुंती देवी की सौतन जिलपी देवी हैं. जिलपी ने भी काफी जगह पेंशन के लिए आवेदन दिया, लेकिन कोई पहल नहीं की गई है. इस संबंध में कुंती देवी और जिलपी देवी ने सरकार से जल्द से जल्द पेंशन लागू कराने की मांग की है. बता दें कि कुंती को तो राशन भी मिल रहा है, लेकिन उसकी सौतन जिलपी देवी का राशन भी बंद हो गया है.

गांडेय विधायक ने पदाधिकारियों को कार्रवाई का दिया निर्देशः जानकारों की मानें तो एक व्यक्ति की दो पत्नी होने के कारण यह अड़चन मानी जा रही है. क्योंकि समाज दोनों को मान्यता दे चुका है, लेकिन कानून में मान्यता मिलना मुश्किल है. इस मसले पर गांडेय के जेएमएम विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद ने कहा कि सरकार लोगों के घर तक पहुंच रही है. अगर 50% लोगों का भी काम हो रहा है तो हम इसे सफल मानते हैं. इस मामले में उन्होंने अधिकारियों को जल्द कार्रवाई का निर्देश दिया है.

बोकारो: जिले के चंदनकियरी प्रखंड के कुलटांड़ की रहने वाली कुंती देवी और जिलपी देवी आठ वर्षों से विधवा पेंशन के लिए ब्लॉक ऑफिस का चक्कर लगा रहीं हैं, लेकिन उन्हें अब तक पेंशन नहीं मिली है. दोनों महिलाएं सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में भी फरियाद लगा चुकी हैं. बता दें कि दोनों महिला सौतन हैं. दरअसल, चन्दनकियारी प्रखंड अंतर्गत नयावन पंचायत के कुलटांड़ के वार्ड नंबर 7 के रहने वाले दिवंगत अलकू महतो की पत्नी कुंती देवी और जिलपी देवी विधवा पेंशन के लिए पूर्व पंचायत प्रधान और वर्तमान पंचायत प्रधान को इस बाबत आवेदन दिया था, लेकिन नतीजा सिफर रहा. दोनों महिलाओं को हर जगह से सिर्फ आश्वासन ही मिला है. दोनों ने कई बार पेंशन के लिए आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका को भी आवेदन दिया था, लेकिन कोई पहल नहीं हुई. दोनों महिलाओं ने बताया कि फॉर्म भरने और फोटो कॉपी कराने में काफी खर्च कर चुकी हैं, लेकिन अब तक आवेदन स्वीकृत नहीं हुई.

ये भी पढे़ं-Bokaro News: बोकारो में पारा स्वास्थ्य कर्मियों का प्रदर्शन जारी, भिक्षाटन कर सरकार से सेवा स्थायी करने की मांग

सरकार आपके द्वार में भी दिया था आवेदन, पर नतीजा सिफरः इस संबंध में कुंती देवी ने बताया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भी आवेदन जमा किया था, लेकिन यह कहते हुए आवेदन लौटा दिया गया कि उसकी उम्र अभी 60 वर्ष नहीं हुई है. जबकि विधवा पेंशन में उम्र की कोई बाध्यता नहीं है. उसने बताया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हमने विधवा पेंशन योजना का फॉर्म भरकर मुखिया से दस्तखत करा कर कंप्यूटर ऑपरेटर को दिया था. कंप्यूटर ऑपरेटर ने यह कह कर वापस कर दिया कि आपकी उम्र 60 वर्ष पूरी नहीं हुई है. इस कारण आप को योजना का योजना का लाभ नहीं मिल सकता है.

सरकार और प्रशासन से पेंशन दिलाने की गुहारः कुंती देवी की सौतन जिलपी देवी हैं. जिलपी ने भी काफी जगह पेंशन के लिए आवेदन दिया, लेकिन कोई पहल नहीं की गई है. इस संबंध में कुंती देवी और जिलपी देवी ने सरकार से जल्द से जल्द पेंशन लागू कराने की मांग की है. बता दें कि कुंती को तो राशन भी मिल रहा है, लेकिन उसकी सौतन जिलपी देवी का राशन भी बंद हो गया है.

गांडेय विधायक ने पदाधिकारियों को कार्रवाई का दिया निर्देशः जानकारों की मानें तो एक व्यक्ति की दो पत्नी होने के कारण यह अड़चन मानी जा रही है. क्योंकि समाज दोनों को मान्यता दे चुका है, लेकिन कानून में मान्यता मिलना मुश्किल है. इस मसले पर गांडेय के जेएमएम विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद ने कहा कि सरकार लोगों के घर तक पहुंच रही है. अगर 50% लोगों का भी काम हो रहा है तो हम इसे सफल मानते हैं. इस मामले में उन्होंने अधिकारियों को जल्द कार्रवाई का निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.