बोकारो: जिले के बालीडीह थाना अंतर्गत इंडेन बॉटलिंग प्लांट के सामने खड़े ट्रक में गुरुवार को आग लग गई. घटना के वक्त चालक ट्रक में ही सोया हुआ था. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई. इधर हादसे में चालक का पैर झुलस गया, तब उसे मामले की जानकारी मिली. आसपास के लोगों ने मुश्किल से उसे गाड़ी से निकालकर इलाज के लिए भेजा और अग्निशमन विभाग को सूचना दी. सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने जब तक आग पर काबू पाया, ट्रक का अगला हिस्सा जल गया था. आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बालीडीह थाना अंतर्गत इंडेन बॉटलिंग प्लांट है. धनबाद महावीर एजेंसी का ट्रक इंडेन गैस खाली कर बॉटलिंग प्लांट आया था, ड्राइवर ने प्लांट के बाहर गाड़ी खड़ी की और उसमें सो गया. इसी बीच ट्रक में आग लग गई. ट्रक में आग लगने के बाद भी ड्राइवर को इसकी भनक नहीं लगी. इधर आग फैलते-फैलते ड्राइवर तक पहुंच गईं. हादसे में आग की लपटों से ट्रक ड्राइवर का पैर झुलस गया. वहां मौजूद लोगों की मदद से ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकालकर इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा गया.
ये भी पढ़ें-जेएमएम का बंगाल चुनाव में शंखनाद, सीएम सोरेन ने झारग्राम में रैली संबोधित की
बाद में लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी. अग्निशमन विभाग की दमकल गाड़ी से पहुंचे दमकलकर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन इस बीच तक ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से जल चुका था. ड्राइवर ने ट्रक मालिक को सूचना देकर बताया कि ट्रक जल गया है, तब मालिक ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.