ETV Bharat / state

बोकारो में युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, बीमारी से था परेशान - suicide in bokaro

बोकारो में बीमारी से परेशान युवक ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी है (Suicide in Bokaro). इस घटना से परिजन और कॉलोनी के लोग स्तब्ध हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 7:03 PM IST

बोकारो: शहर के चार थाना अंतर्गत सेक्टर 4 डी ऑफिसर कॉलोनी के क्वार्टर नंबर 2331 में सोमवार शाम बीमारी से परेशान युवक ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है (Suicide in Bokaro). जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच कर अनुसंधान में जुट गई है. मौके से पुलिस ने सुसाइडल नोट भी बरामद किया है. बताया जाता है कि मृतक संजय कुमार (37) कुछ वर्षों पहले नेवी की नाैकरी छोड़ कर बोकारो आया था.

ये भी पढ़ें- मायके से आने में आनाकानी कर रही थी पत्नी, पति ने फांसी लगाकर दे दी जान

घटना के वक्त संजय घर पर अकेला थाः संजय कुमार अपने बड़े भाई संदीप कुमार के साथ उनके आवास में रहता था. संदीप कुमार बीएसएल प्लांट के पीपीएस विभाग में सीनियर मैनेजर हैं. घटना के वक्त संजय घर पर अकेला था. संदीप अपनी पत्नी और बच्चों के साथ शहर में बाहर घूमने गए थे. संदीप ने बताया कि घर लौटने पर देखा कि संजय फंदे से लटका है. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी. एएसआई सुरेश राम ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया है. घटना की जांच चल रही है. मौके पर पहुंचे बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह ने घटना पर दुख जताया है.

क्या लिखा है सुसाइडल नोट मेंः सुसाइडल नोट में संजय ने लिखा है कि वह बीमारी से वर्षों से परेशान है. वह न दिन में कुछ कर पता है और न ही रात में सो पाता है. 24 घंटे दर्द से परेशान रहता है. वह काफी दिनों से अपने जीवन को समाप्त करने की सोच रहा था और अब वह समय आ गया है. उसने सुसाइड नोट में अपने माता-पिता, भैया-भाभी और परिवार के अन्य सदस्यों से माफी मांगी है. अपनी मौत का किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है.

बोकारो: शहर के चार थाना अंतर्गत सेक्टर 4 डी ऑफिसर कॉलोनी के क्वार्टर नंबर 2331 में सोमवार शाम बीमारी से परेशान युवक ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है (Suicide in Bokaro). जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच कर अनुसंधान में जुट गई है. मौके से पुलिस ने सुसाइडल नोट भी बरामद किया है. बताया जाता है कि मृतक संजय कुमार (37) कुछ वर्षों पहले नेवी की नाैकरी छोड़ कर बोकारो आया था.

ये भी पढ़ें- मायके से आने में आनाकानी कर रही थी पत्नी, पति ने फांसी लगाकर दे दी जान

घटना के वक्त संजय घर पर अकेला थाः संजय कुमार अपने बड़े भाई संदीप कुमार के साथ उनके आवास में रहता था. संदीप कुमार बीएसएल प्लांट के पीपीएस विभाग में सीनियर मैनेजर हैं. घटना के वक्त संजय घर पर अकेला था. संदीप अपनी पत्नी और बच्चों के साथ शहर में बाहर घूमने गए थे. संदीप ने बताया कि घर लौटने पर देखा कि संजय फंदे से लटका है. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी. एएसआई सुरेश राम ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया है. घटना की जांच चल रही है. मौके पर पहुंचे बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह ने घटना पर दुख जताया है.

क्या लिखा है सुसाइडल नोट मेंः सुसाइडल नोट में संजय ने लिखा है कि वह बीमारी से वर्षों से परेशान है. वह न दिन में कुछ कर पता है और न ही रात में सो पाता है. 24 घंटे दर्द से परेशान रहता है. वह काफी दिनों से अपने जीवन को समाप्त करने की सोच रहा था और अब वह समय आ गया है. उसने सुसाइड नोट में अपने माता-पिता, भैया-भाभी और परिवार के अन्य सदस्यों से माफी मांगी है. अपनी मौत का किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.