बोकारो: जिले के चंदनकियारी में अटल स्मृति विवेकानंद पार्क में देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर विधायक सह बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी और धनबाद सांसद पी एन सिंह ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. चंदनकियारी के विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि भारतीय राजनीति के युग पुरुष, असंख्य बीजेपी कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक और हमारे प्रेरणा स्त्रोत पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की द्वितीय पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि है दी गई.
अमर कुमार बाउरी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड को अलग राज्य बनाने के रूप रेखा तैयार किया था, जिसके परिणाम स्वरूप 15 नवंबर 2000 को झारखंड का स्थापना हुआ, आज सत्ता में बैठे कुछ लोग श्रेय लेने की होड़ में लगे हुए हैं, लेकिन वास्तविकता से इतिहास है.
इसे भी पढ़ें:- पुण्यतिथि: 20 साल बाद कैसी है अटल जी के सपनों की धरती झारखंड, पढ़ें ये रिपोर्ट
आत्मनिर्भर भारत का निर्माण अटल बिहारी वाजपेयी का सपना
श्रद्धांजलि सभा में धनबाद लोकसभा क्षेत्र के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार अटल बिहारी बाजपेयी के विचारों को रखकर गरीब के कल्याण के मार्ग पर अग्रसर है और भारत को विश्व में एक महाशक्ति बनाने के लिए कटिबद्ध है. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक राष्ट्र समर्पित राजनेता होने के साथ-साथ कुशल संगठक भी थे, जिन्होंने बीजेपी की नींव रख उसके विस्तार में एक अहम भूमिका निभाई, उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान, नदी जोड़ो अभियान, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना जैसे विकासशील कार्य किए, तो वहीं दूसरी ओर पोखरण परीक्षण और करगिल विजय से मजबूत भारत की नींव रखी. पीएन सिंह ने कहा कि उन्होंने ही जय जवान, जय किसान के बाद जय विज्ञान के नारा को बुलंद किया. श्रद्धांजलि सभा में जिला अध्य्क्ष भरत यादव, बीरभद्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि नारायण साव, विनोद गोराई, जयदेव राय, नाडुगोपाल दत्त, सुकोमल पाल, अजित समेत समेत कई लोग उपस्थित रहे.