बोकारो: चंद्रपुरा स्टेशन पर आदिवासी युवकों के साथ मारपीट के मुद्दे पर बुधवार को बीजेपी ने बोकारो के नया मोड़ स्थित बिरसा चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका (Tribal Youth Beating Case Politics). इस दौरान हेमंत सोरेन पर तुष्टिकरण को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. विरोध प्रदर्शन के दौरान बोकारो भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोपियों को गिरफ्तारी नहीं करने का आरोप लगाया. इधर, बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने इस मामले में अभी तक पांच आरोपियों में से 4 की गिरफ्तारी कर लिए जाने का दावा किया.
ये भी पढ़ें-धर्मांतरण के खिलाफ सड़क पर उतरा जनजाति सुरक्षा मंच, धर्मांतरित शख्स से एसटी का दर्जा वापस लेने की मांग
पुतला दहन के दौरान बेरमो के पूर्व भाजपा विधायक योगेश्वर महतो ने कहा कि इस घटना को बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों ने अंजाम दिया है. यह लोग स्टेशन परिसर में नशे का अवैध कारोबार करते हैं, जिसका विरोध करने पर आदिवासी युवकों की पिटाई की गई है. उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाया और कहा कि यह घटना तुष्टिकरण का ही नतीजा है, जिसके कारण सरकार और प्रशासन मौन है और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है.
ये है मामलाः बताते चलें कि चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन के पास चाय पीने को लेकर हुए विवाद में तीन आदिवासी युवकों की अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने पिटाई कर दी थी. इसमें दो आदिवासी युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर आदिवासी युवकों की पिटाई के विरोध में बुधवार को भाजपा नेताओं ने प्रदर्शन किया और इसके लिए हेमंत सोरेन सरकार की कार्यशैली को जिम्मेदार ठहराया.