बोकारो: जिले में जैप 4 की कमांडेंट सुजाता कुमारी वीणा पाणी का स्थानांतरण पश्चिम बंगाल कैडर में हो गया है. स्थानांतरण के बाद सेक्टर 12 स्थित जैप मुख्यालय में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया. एसपी चंदन झा की मौजूदगी में जैप 4 के अधिकारियों और जवानों ने उन्हें विदाई दी. इसमें पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पांडे भी मौजूद रहे.
अपने विदाई बेला के मौके पर उपस्थित जवानों और अधिकारियों को संबोधित करते हुए, कमांडेंट सुजाता कुमारी वीणा पाणी ने बताया कि जिस तरह से उन्होंने जैप में नियम कानून के तहत अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है, वैसे आगे भी करती रहेंगी. उन्होंने कहा कि वह बंगाल कैडर में अपनी सेवा देने जा रही है, ऐसे में नई जगह पर वहां की स्थिति और परिस्थिति को चुनौती के रूप में लेते हुए बेहतर काम करने का प्रयास करेंगी.
ये भी पढ़ें- रांचीः पंजाब नैशनल बैंक के 12 अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, करोड़ों की प्रॉपर्टी हड़पने का आरोप
वहीं बोकारो के एसपी चंदन झा ने कहां कि वह जिस राज्य में जा रही हैं, वहां राजनीतिक रूप से लोग काफी जागरूक हैं. वर्तमान में वहां चुनाव भी है, ऐसे में वह अपने कुशल नेतृत्व से बेहतर काम करने का उदाहरण पेश करेंगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से उन्होंने यहां काम किया है, वह आगे भी इसी तरह का काम ईमानदारी और पूरी निष्ठा से करती रहेंगी.