ETV Bharat / state

Bokaro News: बोकारो में बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, चोरी की चार बाइक बरामद

बोकारो में बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. चास पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की चार बाइक बरामद की है. साथ ही पूछताछ में पुलिस को अन्य कई अहम जानकारी मिली है.

http://10.10.50.75//jharkhand/27-March-2023/jh-bok-02-bitethiefgangbusted4bikesrecovered-10031_27032023153756_2703f_1679911676_614.jpg
Bike Thief Gang Arrested In Bokaro
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 4:29 PM IST

बोकारो: जिले की चास थाना की पुलिस ने सोमवार को वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपियों के पास से चोरी की चार बाइक भी बरामद की गई है. जिसमें से दो बाइक चास से चुराई गई थी. वहीं दो अन्य बाइक के बारे में आसपास के थाना से संपर्क कर पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढे़ं-Bokaro News: बोकारो पुलिस ने किया विनोद हेंब्रम हत्याकांड का उद्भेदन, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर करायी थी पति की हत्या

23 मार्च को चास में दो स्थानों से हुई थी बाइक की चोरीः इस संबंध में चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह ने सोमवार को बताया कि वन सी अंबेडकर नगर के रहने वाले योगेश्वर रजक की बाइक 23 मार्च को चास के एक मार्ट के पास से चोरी हो गई थी. वहीं पिंद्राजोरा थाना क्षेत्र के भेंडरा के रहने वाले काजल सरकार की बाइक चास के यूको बैंक के पास से चोरी हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी.

बाइक चोरों का पता लगाने के लिए एसपी ने गठित की थी टीमः एसपी चंदन झा के निर्देश पर वाहनों की बरामदगी और संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई थी. टीम ने छानबीन की और छापेमारी कर चास थाना क्षेत्र के फटाही विनोर निवासी सोनू कुमार सिंह, दुगरी निवासी अंकित माहथ और सुदामडीह धनबाद निवासी मोहन कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से पूछताछ के क्रम में पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है.

चोरी की चार बाइक बरामदः पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की चार बाइक बरामद कर ली. चोरी की बाइक पर नंबर प्लेट नहीं लगा है. सभी बाइक चोरी की है. पुलिस बरामद बाइक के संबंध में छानबीन कर रही है.

बोकारो: जिले की चास थाना की पुलिस ने सोमवार को वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपियों के पास से चोरी की चार बाइक भी बरामद की गई है. जिसमें से दो बाइक चास से चुराई गई थी. वहीं दो अन्य बाइक के बारे में आसपास के थाना से संपर्क कर पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढे़ं-Bokaro News: बोकारो पुलिस ने किया विनोद हेंब्रम हत्याकांड का उद्भेदन, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर करायी थी पति की हत्या

23 मार्च को चास में दो स्थानों से हुई थी बाइक की चोरीः इस संबंध में चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह ने सोमवार को बताया कि वन सी अंबेडकर नगर के रहने वाले योगेश्वर रजक की बाइक 23 मार्च को चास के एक मार्ट के पास से चोरी हो गई थी. वहीं पिंद्राजोरा थाना क्षेत्र के भेंडरा के रहने वाले काजल सरकार की बाइक चास के यूको बैंक के पास से चोरी हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी.

बाइक चोरों का पता लगाने के लिए एसपी ने गठित की थी टीमः एसपी चंदन झा के निर्देश पर वाहनों की बरामदगी और संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई थी. टीम ने छानबीन की और छापेमारी कर चास थाना क्षेत्र के फटाही विनोर निवासी सोनू कुमार सिंह, दुगरी निवासी अंकित माहथ और सुदामडीह धनबाद निवासी मोहन कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से पूछताछ के क्रम में पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है.

चोरी की चार बाइक बरामदः पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की चार बाइक बरामद कर ली. चोरी की बाइक पर नंबर प्लेट नहीं लगा है. सभी बाइक चोरी की है. पुलिस बरामद बाइक के संबंध में छानबीन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.