बोकारो: जिले में इन दिनों चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है. बोकारो स्टील सिटी में भी लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं. लेकिन पुलिस मामले का उद्भेदन नहीं कर पा रही है. अगर आप बोकारो में रहते हैं तो अपने घरों में ताला लगा लें और अगर कहीं जा रहे हैं तो थोड़ा सुरक्षित रहें. सावधान हो जाइए, क्योंकि चोर आपके घर को निशाना बनाने से नहीं चूकेंगे. दरअसल, बोकारो स्टील सिटी के दो घरों को चोरों ने निशाना बनाया है और लाखों के आभूषण और नकदी चोरी कर ले उड़े हैं. घटना सेक्टर 6 थाना क्षेत्र की है.
चोरी की घटना की जानकारी तब हुई जब पीड़ित सुबह अपने घर पहुंचे और घर के सभी दरवाजों के ताले टूटे हुए पाए. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.
जानकारी के अनुसार, सेक्टर 6ए के मकान नंबर 2060 की रहने वाली अदिति कुमारी शनिवार की दोपहर सेक्टर 2 स्थित अपनी बहन के घर गयी थी. रात भर रुकने के बाद जब वह रविवार की सुबह वापस अपने घर पहुंची तो देखा कि घर के सभी दरवाजे के ताले टूटे हुए हैं. घर के अंदर देखा तो करीब 8 से 10 लाख रुपये के आभूषण और नकदी गायब थी. सीसीटीवी में तीन चोर भी कैद हुए हैं.
शादी करने गए मैनेजर के घर चोरी: वहीं दूसरी चोरी की घटना चोरों ने सेक्टर 5 ए के मकान नंबर 2058 में अंजाम दी. मकान नंबर 2058 निवासी बोकारो स्टील के हॉट स्ट्रिप मिल सीनियर मैनेजर अपनी शादी के लिए 8 दिसंबर को अपने पैतृक गांव हजारीबाग गए हुए थे. आवास खाली रहने का फायदा उठाते हुए उनके आवास पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया.
यह भी पढ़ें: चोर आए, दीवार फांदा, लॉकर उठा कर ले गए, वीडियो में देखिए चोरी की यह अनोखी वारदात
यह भी पढ़ें: पलामू के ग्रामीण बैंक में चोरी का प्रयास, आयरन चेस समझकर चोरों ने फायर प्रूफ अलमारी को काट डाला
यह भी पढ़ें: रांची में अपार्टमेंट के बंद फ्लैट में चोरी, जेवर सहित लाखों की संपत्ति ले भागे चोर