ETV Bharat / state

बोकारो: बिजली मिस्त्री के घर चोरी, जेवरात समेत दो लाख का सामान लेकर फरार - बोकारो चोरी खबर

बोकारो जिला में चोरों ने एक बिजली मिस्त्री के घर को निशाना बनाया. चोरी के दौरान मिस्त्री अपनी बीमार पत्नी के साथ अस्पताल में था. तभी मौके का फायदा उठाकर चोरों ने घर का ताला काटकर जेवरात समेत दो लाख का सामान लेकर फरार हो गए.

theft case in electrician home in bokaro
मिस्त्री के घर में हुई चोरी
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 6:25 PM IST

बोकारो: चास थाना क्षेत्र के सोलागिडीह में बंद घर का तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर पूरे घर को खंगाला और 30 हजार रुपये कैश समेत दो लाख रुपये मूल्य का जेवर लेकर फरार हो गए.


बिजली मिस्त्री के घर में हुई चोरी
गृहस्वामी छोटूलाल अंसारी बिजली मिस्त्री है, वो घटना के वक्त अस्पताल में बीमार पत्नी के पास था. इस बीच चोरों ने हाथ साफ कर दिया. बीमार पत्नी की देखरेख के बाद सोमवार सुबह जब घर पंहुचे ते देखा घर में चोरी हो गई है. एक-एक रुपये मजदूरी से बचाकर कुछ गहने बनाकर रखे थे. नकदी बीमार पत्नी की दवा और आसपास का बिल भरने करने के लिए रखा था.

इसे भी पढ़ें-आपराधिक घटनाओं पर राजभवन सजगः राज्यपाल ने मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन से कहा- गिरफ्तार अपराधियों को करें दंडित


सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना पर पहुंची चास पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. चोरी से संबंधित कोई ठोस सुराग फिलहाल नहीं मिल पाया है. गृहस्वामी के भाई पास में ही रहते है. चोरों की आहट पर वो नींद से जागे. बाहर निकला तो देखा कुछ लोग भाई के घर के पास मौजूद है. शोर मचाया तो हाथ में तलवार लिए चोर एक-एक कर फरार हो गए.

बोकारो: चास थाना क्षेत्र के सोलागिडीह में बंद घर का तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर पूरे घर को खंगाला और 30 हजार रुपये कैश समेत दो लाख रुपये मूल्य का जेवर लेकर फरार हो गए.


बिजली मिस्त्री के घर में हुई चोरी
गृहस्वामी छोटूलाल अंसारी बिजली मिस्त्री है, वो घटना के वक्त अस्पताल में बीमार पत्नी के पास था. इस बीच चोरों ने हाथ साफ कर दिया. बीमार पत्नी की देखरेख के बाद सोमवार सुबह जब घर पंहुचे ते देखा घर में चोरी हो गई है. एक-एक रुपये मजदूरी से बचाकर कुछ गहने बनाकर रखे थे. नकदी बीमार पत्नी की दवा और आसपास का बिल भरने करने के लिए रखा था.

इसे भी पढ़ें-आपराधिक घटनाओं पर राजभवन सजगः राज्यपाल ने मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन से कहा- गिरफ्तार अपराधियों को करें दंडित


सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना पर पहुंची चास पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. चोरी से संबंधित कोई ठोस सुराग फिलहाल नहीं मिल पाया है. गृहस्वामी के भाई पास में ही रहते है. चोरों की आहट पर वो नींद से जागे. बाहर निकला तो देखा कुछ लोग भाई के घर के पास मौजूद है. शोर मचाया तो हाथ में तलवार लिए चोर एक-एक कर फरार हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.