बोकारो: दिल्ली से पहुंची एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम ने बुधवार को बोकारो एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. इसके बाद टीम ने बीएसएल के संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की और कार्यों की जानकारी ली. बता दें कि एयरपोर्ट के लिए डीजीसीए लाइसेंस की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है. बीएसएल को इसके लिए आवेदन आदि की प्रक्रिया पूरी करनी है. वहीं एंबुलेंस सुरक्षा सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है.
यह भी पढ़ें: Bokaro Airport का 90 प्रतिशत काम पूरा, 14 जून को एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम करेगी समीक्षा
एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा किए जाने वाले कार्य लगभग 99% पूरा कर लिए गए हैं. यहां से उड़ान के लिए दो कंपनियों को अनुमति भी दे दी गई है, जिसमें एलाइंस एयर और फ्लाईवीक शामिल है, लेकिन उड़ान भरने के लिए डीजीसीए से लाइसेंस प्राप्त करना सबसे आवश्यक है.
2023 में उड़ान सेवा की होगी शुरुआत: उन्होंने बताया कि बोकारो और दुमका से 2023 में उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी. इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) कोशिश में है. उन्होंने बताया कि 2024 मार्च तक देशभर में 30 एयरपोर्ट को शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इस दिशा में कार्य चल रहा है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को कोलकाता रीजनल कार्यालय की भी एक टीम बोकारो एयरपोर्ट का दौरा करेगी और सुरक्षा सहित अन्य बिंदुओं पर अपनी रिपोर्ट देगी.
बता दें कि बोकारो से पटना और कोलकाता के बीच उड़ान सेवा के लिए अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ एमओयू किया गया है. बता दें कि बीएसएल और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच पहले एमओयू साल 2018 में हुआ था. जो 2021 में समाप्त हो गया. इसलिए दोबारा एमओयू किया गया है. सब सही रहा तो जल्द ही बोकारो एयरपोर्ट से हवाई यात्रा शुरू हो जाएगी.