बोकारोः शहर के सेक्टर नौ स्थित सरदार पटेल पब्लिक स्कूल में 9वी और आठवीं के बच्चों ने स्कूल के सामने हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया. स्कूली बच्चों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन की तरफ से ऑफलाइन एक्जाम कराने का दबाव दिया जा रहा है. साथ ही शुल्क जमा करने को कहा जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः गुमला नरसंहार: पुलिस को मिला हत्या में प्रयुक्त हथियार, अंधविश्वास में किए गए थे मर्डर, 24 से अधिक ग्रामीण हिरासत में
वहीं इस दौरान छात्रों के परिजन भी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ दबाव दिए जाने की बात कह रहे हैं. वहीं मौके पर पहुंचे सेक्टर 9 हरला थाना के थाना प्रभारी जय गोविंद गुप्ता ने कहा कि बच्चों के अभिभावकों तथा स्कूल प्रबंधन के साथ वार्ता कराने की कोशिश की जा रही है. जहां तक हो सके समाधान कराया जाएगा. इसका प्रयास जारी है.
बच्चों के मुताबिक पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया है. वहीं बच्चों पर लाठीचार्ज की बात पर इंस्पेक्टर ने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं घटी है. बच्चे झूठी कहानी गढ़ रहे हैं. वहीं पड़ोस के लोगों ने भी लाठीचार्ज के आरोप को खारिज कर रहे हैं. पुलिस मौके पर मौजूद है. मामले की जांच की जा रही हैं. पुलिस छात्र और स्कूल के प्रबंधन से बात कराने की कोशिश कर रहा है.