बोकारोः जिले में 15 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामला बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र का है. दुष्कर्म का आरोपी लड़की का सौतेला पिता है. नाबालिग ने शिकायत बोकारो थर्मल थाना में दर्ज कराई है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने लड़की की मां और उसके सौतेले पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ेंः गुमला में अधेड़ उम्र की महिला के साथ दो युवकों ने किया दुष्कर्म, दोनों आरोपी फरार
बता दें कि बोकारो थर्मल निवासी नाबालिग लड़की ने अपने सौतेले पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए थाना में लिखित आवेदन दिया है. बोकारो थर्मल थाना के एसआई विक्रांत मुंडा ने बताया कि आवेदन पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं नाबालिग लड़की का न्यायालय में 164 का बयान भी दर्ज कराया गया है. इस मामले में आरोपी सौतेले पिता और लड़की की मां के ऊपर मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है.
थाना में दिए गए आवेदन में लड़की ने लिखा है कि उसके पिता की मौत तीन वर्ष पूर्व हो गई थी. उसके बाद बाद उसकी मां ने चार माह पूर्व दूसरे शख्स के साथ मंदिर में विवाह कर लिया. बाद में सौतेले पिता के साथ उसकी मां और वो सभी भाई बहन रांची में रहने लगे. उसके सौतेले पिता ने उसे अकेले पाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की. विरोध करने पर धमकी देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया. जान से मारने की धमकी दी. जिसके डर से उसने किसी को नहीं बताया.
लड़की ने आवेदन में बताया है कि उसका सौतेला पिता बार-बार धमकी देकर एक महीना तक संबंध बनाता रहा और छोटी बहन के साथ भी गलत हरकत करने लगा. इस संबंध में जब अपनी मां को बताया तो मां बोली चुप रहो कुछ नहीं होगा. एक दिन मौका देखकर वो अपनी बहन को लेकर वहां से भाग गई और अपनी दादी के पास बोकारो थर्मल आ गई. वहीं नाबालिग के अन्य घर वालों का कहना है कि उसकी मां ने अपना मकान बेचकर बच्चों का भविष्य बनाने के लिए रांची जाने की बात कही थी, लेकिन उसके कथित पति ने इस प्रकार की हरकत की. परिजन मां को भी इस मामले में दोषी मान रहे हैं. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.