बोकारोः जिले के चास स्थित मारवाड़ी पंचायत में आगामी 7 फरवरी को झारखंड प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का राज्य स्तरीय सम्मेलन होगा. इसकी जानकारी प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री मोहम्मद सुल्तान ने अपने मुस्लिम मोहल्ला स्थित आवास में मीडिया से बात करते हुए दी.
इसे भी पढ़ें- BJP अल्पसंख्यक मोर्चा ने लगाया नेत्र जांच शिविर, 100 लोगों की जांच का रखा लक्ष्य
अल्पसंख्यक को संदेश देने का काम किया जाएगा
प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री मोहम्मद सुल्तान ने बताया कि राज्य स्तरीय सम्मेलन में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी जमाल सिद्दीकी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में राज्य स्तर के अल्पसंख्यक मोर्चा के सभी पदाधिकारी और प्रदेश भर के जिला स्तर के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
महामंत्री मोहम्मद सुल्तान ने बताया कि इस सम्मेलन के माध्यम से अल्पसंख्यक को यह संदेश देने का काम किया जाएगा कि वर्तमान में देश की मोदी सरकार अल्पसंख्यकों के लिए सबसे बड़ी हितैषी है, क्योंकि मोदी के नेतृत्व में सभी अल्पसंख्यकों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया गया है. मोहम्मद सुल्तान ने बताया कि आज भी मुसलमान कांग्रेस की तरफ आकर्षित हो रहे हैं, हमें उस भ्रम को तोड़ना होगा और मुसलमानों को इस पार्टी से सचेत करना होगा.