बोकारो: जिले के चास स्थित सहयोग विलेज में रहने वाले अनाथ बच्चों के लिए शिक्षक की भूमिका में बोकारो के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा नजर आए. चंदन कुमार झा ने अनाथ बच्चों को अपने व्यस्ततम समय में कुछ समय निकाल कर पढ़ाने का काम किया. एसपी चंदन कुमार झा ने चास के अनुमंडल कार्यालय के पास स्थित सहयोग विलेज पहुंचकर वहां मौजूद अनाथ बच्चों को पढ़ाने की शुरुआत की है.
अनाथ बच्चों दे रहे हैं शिक्षा
सहयोग विलेज में वैसे बच्चे रह रहे हैं, जिनका इस दुनिया में या तो कोई नहीं है या तो फिर वह किसी अन्य वजह से अपने घरवालों से बिछड़ चुके हैं. बोकारो के एसपी चंदन कुमार झा ने इससे पहले भी सहयोग विलेज पहुंचकर इन बेसहारा बच्चों से मिलकर उनकी बौद्धिक क्षमता को परखने का काम किया था. उसी वक्त एसपी ने इन बच्चों को यहां पढ़ाने की बात कही थी. एसपी चंदन कुमार झा ने सहयोग विलेज पहुंचकर बच्चों को पढ़ाते हुए उनसे कई सवाल जवाब भी किए. इस दौरान बच्चों ने उनके पूछे सवालों पर जवाब भी दिया. इस दौरान बच्चों को एसपी ने नाश्ता भी उपलब्ध कराया. एसपी ने बताया कि वो समय निकालकर बच्चों को पढ़ाएंगे.
इसे भी पढ़ें- धनबादः 23 रेल कर्मचारियों का निलंबन रद्द, ECRKU के विरोध के बाद हुई वापसी
बच्चों को शिक्षित करना है उद्देश्य
एसपी ने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों को शिक्षित करना है और बच्चों के मन से पुलिस का जो एक डर है उसको निकालते हुए उन्हें पुलिस के नजदीक लाने की भी एक कोशिश है. उन्होंने बताया कि बच्चों में बौद्धिक शक्ति काफी अच्छी होती है, यह बच्चे सवालों के जवाब देने से भी पीछे नहीं हटते हैं, ऐसे में हमें इन्हें शिक्षित करने की जरूरत है.