बोकारो: मंगलवार को नौकरी के लिए बोकारो नियोजनालय ( Bokaro Employment Office) पहुंचे बेरोजगारों का गुस्सा फूट पड़ा. नियोजन के लिए निर्धारित तारीख पर कंपनियों के न आने पर नाराज युवक हेमंत सोरेन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. इस पर हड़कंप मच गया. अफसरों ने लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया.
ये है मामलाः जानकारी के मुताबिक 23 नवंबर को समाचार पत्रों के माध्यम से विज्ञापन निकाला गया था कि 29 नवंबर को श्रम नियोजनालय कार्यालय में 74 कंपनी नियोजन के लिए कैंप लगाएंगी. इस दौरान युवकों को रोजगार मिलना था. मंगलवार को जब युवक श्रम नियोजनालय पहुंचे तो पता चला कि कोई भी कंपनी यहां नहीं आई है. इसी को लेकर सभी बेरोजगार आक्रोशित हो गए. नाराज लोगों ने हेमंत मुर्दाबाद नारा लगाना शुरू कर दिया, उन्होंने जिला प्रशासन मुर्दाबाद के भी नारे लगाए. इधर, आक्रोशित युवाओं का पारा चढ़ता देख हड़कंप मच गया. अधिकारियों किसी तरह हालात संभाला.
इधर, नियोजनालय प्रबंधक मनोज मनजीत ने कहा कि कंपनियों द्वारा नियोजन देने की 29 नवंबर को संभावित तारीख बताई गई थी, लेकिन अचानक सुबह फोन आया कि कंपनी अधिकारी बोकारो नहीं पहुंचे हैं. वहीं लड़कों द्वारा आज नारेबाजी की जा रही है. अब अगली तारीख जब तय होगी तो समाचार पत्रों के माध्यम से लोगों को सूचना दे दी जाएगी. इंप्लॉयमेंट ऑफिस में जिनका नाम दर्ज है उसके मोबाइल पर मैसेज भी चला जाएगा.