बोकारो: साल 2023 में जर्मनी के बर्लिन में होने वाले स्पेशल ओलंपिक समर गेम (Special Olympics Summer Games) के लिए बोकारो में चार दिवसीय राष्ट्रीय साइकिलिंग कोचिंग कैंप सह चयन ट्रायल की शुरुआत की गई. इस कैंप का उद्घाटन बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Bokaro DC), बोकारो एसपी चंदन कुमार झा (Bokaro SP) और बोकारो स्टील के निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश ने संयुक्त रूप से किया.
इसे भी पढ़ें: 24वीं आईएमएफ ईस्ट जोन स्पोर्ट क्लाइंबिंग चैंपियनशिप संपन्न, झारखंड ने जीते 48 पदक
ट्रायल के लिए 21 राज्यों से बोकारों आए हैं खिलाड़ी: इस कोचिंग कैंप में भारत के विभिन्न 21 राज्यों से 176 दिव्यांग प्रतिभागी शामिल होने आए हुए हैं. इसमें लड़का और लड़की दोनों प्रतिभागी शामिल हैं. 21 से 24 जुलाई तक यहां आयोजित होने वाले कैंप में बालक वर्ग से 12 बालक और बालिका वर्ग से 12 खिलाड़ियों का चयन स्पेशल ओलंपिक गेम के लिए किया जाएगा. सभी चयनित खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.
बोकारो स्टील सीएसआर विभाग की तरफ से आयोजन: बोकारो राम मंदिर चौक से एडीएमके राजेंद्र चौक तक की सड़क को इस चयन ट्राई के लिए तैयार किया गया है. जहां प्रतिभागी 4 दिनों तक साइकलिंग कर अपनी प्रतिभा को दिखाएंगे. बोकारो स्टील और स्पेशल ओलंपिक भारत की ओर से बोकारो में इस कैंप का आयोजन किया गया है. जहां बोकारो स्टील सीएसआर विभाग की तरफ से इसका आयोजन किया जा रहा है.
![Selection trials in Bokar for Special Olympics](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-bok-01-koching-camp-10028_21072022122056_2107f_1658386256_533.jpg)
खिलाड़ियों ने क्या कहा: साइकिलिंग कैंप में भाग लेने पंजाब से आए प्रतिभागी शिवम काजला ने बताया कि दो-तीन वर्षों से वह साइकिलिंग कर रहे हैं. इस बार नेशनल गेम में शामिल होने के लिए साइकिलिंग करने बोकारो आए हैं. शिवम काजला ने बताया कि वह जर्मनी में होने वाले स्पेशल ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं. उनका कहना है कि हम यहां अपनी प्रतिभा को दिखाएंगे ताकि सभी को लगे कि पंजाब से कोई खिलाड़ी यहां आया है. शिवम ने बताया वह बोकारो की व्यवस्था देख कर काफी खुश हैं. झारखंड रांची के प्रतिभागी खेदा नारायण ने बताया कि वह इस प्रतियोगिता में भाग लेकर बहुत खुश हैं. वह चाहते हैं कि अपने कोच माता-पिता का नाम रोशन करें और यहां से चयनित होकर ओलंपिक खेल के लिए जर्मनी जाए.
बोकारो के लिए खुशी का क्षण: मुख्य अतिथियों ने कहा कि बोकारो के लिए यह एक खुशी का क्षण है. उन्होंने कहा इस तरह के आयोजन में जैसे बच्चे इसमें भाग ले रहे हैं उनको आगे बढ़ते देखना एक सुखद क्षण होता है. सभी ने कहा कि यह सभी प्रतिभागी जब देश का प्रतिनिधित्व करेंगे तो यह हमारे देश और राज्य के बीच बोकारो जिला के लिए भी गर्व की बात होगी.