ETV Bharat / state

बोकारो: झुमरा पहाड़ पर चलाया गया सर्च अभियान, नक्सलियों के सामान बरामद - बोकारो के झुमरा पहाड़ पर सर्च अभियान

बोकारो जिले के झुमरा पहाड़ पर सर्च अभियान चलाया गया. जहां सर्च के दौरान नक्सली सामान बरामद किया गया. जिसमें भाकपा माओवादियों के दैनिक उपयोग में आनेवाली कई सामान शामिल हैं.

search operation on jhumra mountain in bokaro
झुमरा पहाड़ पर सर्च अभियान
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 10:51 AM IST

बोकारो: गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक तरफ पूरे देश में जश्न का माहौल था. दूसरी तरफ पुलिस नक्सली के खिलाफ सर्च अभियान चला रही थी. जिला के झूमरा पहाड़ के मुरपा में सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली. नक्सली वीर सेन के झूमरा पहाड़ में पहुंचने की सूचना पर सीआरपीएफ 26 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट पंकज मिश्रा ने जिला पुलिस के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया और चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के मुरपा के जंगल से नक्सलियों के दैनिक उपयोग की कई वस्तुओंं को बरामद किया है.

देखें पूरीि खबर
नक्सली गतिविधि की संभावना झुमरा पहाड़ की तलहटी में बसा यह क्षेत्र शुरू से ही अतिसंवेदनशील रहा है. मिले सामानों को देखते हुए लग रहा है कि एक बार फिर से झुमरा पहाड़ में नक्सली गतिविधि की संभावना बढ़ सकती है. अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को भाकपा माओवादियों के दैनिक उपयोग में आनेवाली कई सामानों की बरामदगी हुई है.


इसे भी पढ़ें-तेज प्रताप यादव के 'आजादी पत्र' में 6 गलतियां, हो रहा है वायरल


कई सामान हुए बरामद
बरामदगी में मुख्य रूप से एक जोड़ा काली वर्दी, एक पीस काला बेल्ट, 4 पीस स्टील जग, 6 पीस पानी गेलन, 1 पीस मेट, 1 पिठ्ठू, 1 कैंची, 2 चाकू, 10 पैकेट सत्तू, 5 पैकेट बिस्कुट, 2 साल, 1 रेडियो, 1 मोबाइल चार्जर, 2 छाता, 2 थर्मल इनर, 3 कंबल, 3 प्लास्टिक चटाई, 1 जोड़ा जूता, 1 जोड़ा चप्पल (सैंडल), एक राइफल लटकाने का सीलिंग, 1 स्टील का कटोरा, 10 पीस थैला, 1 जोड़ा मौजा, 1 लुंगी, 3 सिर्फ एक्सल साबुन, 3 लाइफबॉय साबुन और 1 नायसिल पाउडर शामिल है.

बोकारो: गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक तरफ पूरे देश में जश्न का माहौल था. दूसरी तरफ पुलिस नक्सली के खिलाफ सर्च अभियान चला रही थी. जिला के झूमरा पहाड़ के मुरपा में सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली. नक्सली वीर सेन के झूमरा पहाड़ में पहुंचने की सूचना पर सीआरपीएफ 26 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट पंकज मिश्रा ने जिला पुलिस के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया और चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के मुरपा के जंगल से नक्सलियों के दैनिक उपयोग की कई वस्तुओंं को बरामद किया है.

देखें पूरीि खबर
नक्सली गतिविधि की संभावना झुमरा पहाड़ की तलहटी में बसा यह क्षेत्र शुरू से ही अतिसंवेदनशील रहा है. मिले सामानों को देखते हुए लग रहा है कि एक बार फिर से झुमरा पहाड़ में नक्सली गतिविधि की संभावना बढ़ सकती है. अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को भाकपा माओवादियों के दैनिक उपयोग में आनेवाली कई सामानों की बरामदगी हुई है.


इसे भी पढ़ें-तेज प्रताप यादव के 'आजादी पत्र' में 6 गलतियां, हो रहा है वायरल


कई सामान हुए बरामद
बरामदगी में मुख्य रूप से एक जोड़ा काली वर्दी, एक पीस काला बेल्ट, 4 पीस स्टील जग, 6 पीस पानी गेलन, 1 पीस मेट, 1 पिठ्ठू, 1 कैंची, 2 चाकू, 10 पैकेट सत्तू, 5 पैकेट बिस्कुट, 2 साल, 1 रेडियो, 1 मोबाइल चार्जर, 2 छाता, 2 थर्मल इनर, 3 कंबल, 3 प्लास्टिक चटाई, 1 जोड़ा जूता, 1 जोड़ा चप्पल (सैंडल), एक राइफल लटकाने का सीलिंग, 1 स्टील का कटोरा, 10 पीस थैला, 1 जोड़ा मौजा, 1 लुंगी, 3 सिर्फ एक्सल साबुन, 3 लाइफबॉय साबुन और 1 नायसिल पाउडर शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.