बोकारोः झारखंड के सांस्कृतिक पर्व करमा पूजा के अवसर पर चंदनकियारी के सेंड आर्टिेस्ट अजय शंकर महतो ने दामोदर नदी तट पर बालू पर आकृति उकेर कर करमा पर्व की बधाई दी. इस अवसर पर आसपास के गांव के युवतियों ने उक्त बालू से बनी आकृति के पास करमा नृत्य किया, जिससे मनमोहक नजर आ रहा था.
और पढ़ें- कोडरमा में करमा महोत्सव की धूम, महिलाओं ने की करम डाली की पूजा
शीलफोर गांव स्थित दामोदर नदी के किनारे बने इस सुंदर रंगीन रेत में बना आकृति और युवतियों को देखने के लिए नदी किनारे लोगों की भीड़ उमड़ रही है. कलाकार अजय शंकर महतो का कहना है कि इस तरह का रेत में आकृति वह हर पूजा त्योहार और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दिवस पर बनाते हैं, जिसे देखने के लिए बोकारो जिला और धनबाद जिला के लोग दूर-दूर से पहुंचते हैं. नदी में रेत कम मात्रा में रहने के कारण कई तरह की भव्य आकृतियां नहीं बना पा रहे हैं. सैंड आर्टिस्ट अजय शंकर का कहना है की वह चाहेंगे कि सरकार रेत वाले जगह पर उन जैसे कलाकार को अपना हुनर दिखाने का मौका दे.