बोकारो: सहारा इंडिया में निवेश करने वाले निवेशक और अभिकर्ता इन दिनों परेशान हैं. परेशानी का कारण मेच्योरिटी के बाद भी जमा राशि का नहीं मिलना बताया जा रहा है. इसी को लेकर सेक्टर चार स्थित सहारा इंडिया के रीजनल कार्यालय के नीचे अभिकर्ता और जमाकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है (Indefinite Protest Outside Sahara India Office In Bokaro).
यह भी पढ़ें: सहारा इंडिया के ऑफिस के बाहर धरना, उपभोक्ताओं ने मांगा पैसा
धरना में उपस्थित सभी लोगों ने सहारा इंडिया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों का कहना है कि हमने बुढ़ापे के सहारे और बच्चों के भविष्य के लिए सहारा इंडिया में निवेश किया था. लेकिन आज स्थिति यह है कि हम भूख से मर रहे हैं. बच्चों की शिक्षा दीक्षा भी करानी मुश्किल हो गई है. हम कार्यालय आते हैं तो सेबी केस का हवाला देकर इंतजार करने की बात कही जाती है. इस पर ना तो सहारा कुछ कर रहा है और ना ही भारत सरकार इस पर कोई संज्ञान ले रही है. स्थिति यह है कि अब हम लोग मरने को विवश हैं.
सहारा इंडिया और सेबी का मामला सहारा क्रेडिट पर नहीं चल रहा है. उसके बावजूद इसको उलझा कर निवेशकों का पैसा रोक कर रखा गया है. उपस्थित लोगों ने कहा कि अगर अनिश्चितकालीन धरना पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो यहां अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू कर देंगें.