ETV Bharat / state

CCL कर्मचारी की मौत पर परिजनों का बवाल, डॉक्टर को ठहराया जिम्मेदार

बोकारो में सीसीएलकर्मी (CCL employee) की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा कर दिया. उन्होंने सीसीएल के सेंट्रल हॉस्पिटल ढोरी में डॉ. एसके भारती पर लापरवाही (negligience) का आरोप लगाया है.

Ruckus in hospital after death of CCL employee in bokaro
बोकारो: CCL कर्मचारी की मौत पर परिजनों का बवाल, डॉक्टर को ठहराया जिम्मेदार
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 2:10 PM IST

Updated : Jun 14, 2021, 2:34 PM IST

बोकारो: सोमवार को सीसीएलकर्मी (CCL employee) नरेंद्र की मौत होने के बाद परिजनों ने सेंट्रल हॉस्पिटल ढोरी में हंगामा किया. मृतक करगली परियोजना सिविल विभाग के करगली बाजार स्थित पानी की टंकी में बल्ब मैन के रूप में कार्यरत था. नरेंद्र की मृत्यु के लिए उनके बेटे अमन कुमार और उनकी पत्नी सोनिया देवी ने डॉ. एसके भारती पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- खूंटी में पांच लुटेरे गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद

डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
परिजनों के मुताबिक मरीज को सुबह 4:30 बजे अस्पताल लाए थे, लेकिन नाइट ड्यूटी में रहे डॉक्टर भारतीय 6:30 बजे आए. अगर डॉक्टर तत्काल आ जाते, तो समय पर इलाज हो जाता. इस संबंध में डॉक्टर भारती ने कहा कि मरीज को 5:30 बजे अस्पताल लाया गया. अस्पताल के रजिस्टर में टाइम देखा जा सकता है. सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचकर दवाई और इंजेक्शन दिया गया. मरीज बुखार, डायरिया, शुगर से पीड़ित थे, ऑक्सीजन लेवल 66 प्रतिशत था, कई साल पहले इनकी बाइपास सर्जरी भी हो चुकी है. डॉक्टर का कहना है कि उनकी तरफ से कहीं से भी लापरवाही नहीं हुई थी.

नौकरी की मांग

मृतक के बेटे अमन कुमार ने मुआवजे और तत्काल नौकरी की मांग (Compensation and immediate job demand) की. इस दौरान अस्पताल में सीएमयू के बी एंड के एरिया सचिव मधु भट्टाचार्य, ढोरी एरिया सचिव आर उनेश, बीजेपी के पूर्व बोकारो जिला अध्यक्ष जगरनाथ राम, झाकोमयु के मधु पासवान, रामू दिगार समेत कई लोग अस्पताल पहुंचे और नौकरी की मांग की. चिकित्सकों से बातचीत के बाद तत्काल मृत्यु प्रमाण पत्र दे दिया गया. ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर आश्रित को नौकरी मिलने का प्रावधान है, लेकिन विलंब से सही, मृतक के एक आश्रित को नौकरी मिलना ही है. ये बात समझाने के बाद परिजन शव अंतिम संस्कार के लिए अपने आवास ले गए. इस मौके पर सीएमओ डॉ. एस मुखर्जी, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. आर एन झा, डाॅ. सदाब उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें- सौतेलेपन की सनक! एक परिवार, 3 कत्ल और एक खुदकुशी

सीसीएल कर्मी ने की आत्महत्या

गोमिया थाना अंतर्गत स्वांग न्यू माइंस आवास पर सीसीएलकर्मी का शव मिला. कर्मचारी गोविंदपुर कोलियरी में कार्यरत थे. इसकी जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों और आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मृतक अपने पीछे 3 बेटे और एक बेटी को छोड़ गया. पंचायत के मुखिया धनंजय सिंह का कहना है कि‍ उन्हें मौत के कारणों की कोई जानकारी नहीं है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. हालांकि किसी तरह का पारिवारिक कलह, लड़ाई झगड़ा की जानकारी नहीं मिली है. गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्‍टया मामला आत्महत्या का लग रहा है.

बोकारो: सोमवार को सीसीएलकर्मी (CCL employee) नरेंद्र की मौत होने के बाद परिजनों ने सेंट्रल हॉस्पिटल ढोरी में हंगामा किया. मृतक करगली परियोजना सिविल विभाग के करगली बाजार स्थित पानी की टंकी में बल्ब मैन के रूप में कार्यरत था. नरेंद्र की मृत्यु के लिए उनके बेटे अमन कुमार और उनकी पत्नी सोनिया देवी ने डॉ. एसके भारती पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- खूंटी में पांच लुटेरे गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद

डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
परिजनों के मुताबिक मरीज को सुबह 4:30 बजे अस्पताल लाए थे, लेकिन नाइट ड्यूटी में रहे डॉक्टर भारतीय 6:30 बजे आए. अगर डॉक्टर तत्काल आ जाते, तो समय पर इलाज हो जाता. इस संबंध में डॉक्टर भारती ने कहा कि मरीज को 5:30 बजे अस्पताल लाया गया. अस्पताल के रजिस्टर में टाइम देखा जा सकता है. सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचकर दवाई और इंजेक्शन दिया गया. मरीज बुखार, डायरिया, शुगर से पीड़ित थे, ऑक्सीजन लेवल 66 प्रतिशत था, कई साल पहले इनकी बाइपास सर्जरी भी हो चुकी है. डॉक्टर का कहना है कि उनकी तरफ से कहीं से भी लापरवाही नहीं हुई थी.

नौकरी की मांग

मृतक के बेटे अमन कुमार ने मुआवजे और तत्काल नौकरी की मांग (Compensation and immediate job demand) की. इस दौरान अस्पताल में सीएमयू के बी एंड के एरिया सचिव मधु भट्टाचार्य, ढोरी एरिया सचिव आर उनेश, बीजेपी के पूर्व बोकारो जिला अध्यक्ष जगरनाथ राम, झाकोमयु के मधु पासवान, रामू दिगार समेत कई लोग अस्पताल पहुंचे और नौकरी की मांग की. चिकित्सकों से बातचीत के बाद तत्काल मृत्यु प्रमाण पत्र दे दिया गया. ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर आश्रित को नौकरी मिलने का प्रावधान है, लेकिन विलंब से सही, मृतक के एक आश्रित को नौकरी मिलना ही है. ये बात समझाने के बाद परिजन शव अंतिम संस्कार के लिए अपने आवास ले गए. इस मौके पर सीएमओ डॉ. एस मुखर्जी, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. आर एन झा, डाॅ. सदाब उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें- सौतेलेपन की सनक! एक परिवार, 3 कत्ल और एक खुदकुशी

सीसीएल कर्मी ने की आत्महत्या

गोमिया थाना अंतर्गत स्वांग न्यू माइंस आवास पर सीसीएलकर्मी का शव मिला. कर्मचारी गोविंदपुर कोलियरी में कार्यरत थे. इसकी जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों और आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मृतक अपने पीछे 3 बेटे और एक बेटी को छोड़ गया. पंचायत के मुखिया धनंजय सिंह का कहना है कि‍ उन्हें मौत के कारणों की कोई जानकारी नहीं है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. हालांकि किसी तरह का पारिवारिक कलह, लड़ाई झगड़ा की जानकारी नहीं मिली है. गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्‍टया मामला आत्महत्या का लग रहा है.

Last Updated : Jun 14, 2021, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.