बोकारोः 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह (Road safety week in Bokaro) मनाया जाएगा. इसको लेकर उपायुक्त कार्यालय परिसर से डीसी कुलदीप चौधरी और एसपी चंदन झा ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.
यह भी पढ़ेंः राजधानी में सड़क हादसाः हर रोज किसी न किसी की जा रही जान, 121 दिन में 171 लोगों की मौत
यह जागरूकता रथ विभिन्न प्रखंडों में जाकर लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक करेगा. रथ के साथ कई बाइक सवार को भी रवाना किया गया, जो विभिन्न चौक-चौराहों पर लोगों को जागरूक करेंगे. जागरूकता अभियान के दौरान कार सवार लोगों को सीट बेल्ट का प्रयोग, शराब सेवन कर वाहन ना चलाना, दो वाहनों के बीच उचित दूरी बनाकर चलना, क्रासिंग पर वाहन की गति धीमी करना और सड़कों पर लगे यातायात संबंधी निर्देशों का पालन करने के साथ साथ बाइक सवार को हेलमेट पहचने और तेज गति में नहीं चलने की अपील की जाएगी.
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया कि सड़क हादसों में कमी लाने और लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक हफ्ते तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे सप्ताल विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा. लोगों को यातायात नियम के पालन करने से संबंधित जानकारी दी जाएगी. वहीं, एसपी चंदन झा ने बताया कि लगातार सड़क हादसों में बढ़ोतरी हुई है. सड़क हादसों से बचाव के उपाय और इसकी जानकारी के लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी है, ताकि हादसों में कमी आ सके. उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करते हुए लोग बाइक या कार ड्राइव करते हैं तो हादसा होने का खतरा कम होता है.