बोकारोः रविवार को जिला में एक सड़क हादसे में दो परिवार का चिराग बुझ गया. पेटरवार थाना इलाके में तेज गति से आ रही दो मोटरसाइकिल के बीच आमने सामने टक्कर हो गई. जिसमें दो युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं इस हादसे में दो अन्य युवक गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं. जिन्हें रांची के रिम्स रेफर किया गया है.
इसे भी पढ़ें- रोड एक्सीडेंट में बाइक सवार दो युवकों की मौत, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई दुर्घटना
बोकारो में दो युवक की मौत हो गयी. इस दुर्घटना को लेकर बताया जा रहा है कि जिला के पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत चिनियगढ़ा के पास एक मोड़ में दो मोटरसाइकिल के बीच सीधी टक्कर हो गई. दोनों बाइक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इस हादसे में एक बच्चा समेत तीन लोग घायल हो गए. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और उनकी मदद से सभी को अस्पताल ले जाया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोमिया निवासी अभिनाश कुमार (22 वर्ष) और नितेश कुमार (24 वर्ष) खुट्टाबाबा से पूजा अर्चना कर बाइक से गोमिया जा रहे थे. रजरप्पा प्रॉजेक्ट थाना क्षेत्र के बहातु निवासी मो. रियासत अंसारी का पुत्र लुकमान अंसारी (36 वर्ष) और रिजवान अंसारी का पुत्र सुल्तान अंसारी (26 वर्ष) अपनी बाइक से विपरित दिशा से आ रहे थे. इसी दौरान चिनियगढ़ा के मोड़ में दोनों मोटरसाइकिल सवार आपस में टकरा गये.
इस हादसे में लुकमान अंसारी और सुल्तान अंसारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं अविनाश कुमार और नितेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, उनके माथे पर गंभीर चोट है. इन दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में लाया गया. जहां चिकित्सा पदाधिकारी अजय चौधरी ने अविनाश कुमार और नितेश कुमार की प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में रांची रिम्स रेफर कर दिया. वहीं अरहान अंसारी को हल्की चोट लगने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उनका इलाज किया गया.