ETV Bharat / state

Road Accident In Bokaro: सड़क दुर्घटना में रिटायर्ड सेल कर्मी की मौत, ट्रक ने बाइक सवार बुजुर्ग को कुचला - बुजुर्ग का चेहरा बुरी तरह से कुचल गया

बोकारो में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन लोगों की हादसों में जान जा रही है. ताजा मामला बालीडीह थाना क्षेत्र का है. जहां सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. बताया जाता है कि बुजुर्ग बाइक से जा रहा था, इसी क्रम में एक ट्रक ने बाइक सवार बुजुर्ग को कुचल दिया.

http://10.10.50.75//jharkhand/11-August-2023/jh-bok-01-retiredsteelworkerdiedinroadaccident-10031_11082023170105_1108f_1691753465_410.mp4
Retired Sail Worker Died In Road Accident
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 7:51 PM IST

बोकारो: जिले में एक रिटायर्ड सेल कर्मी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. बताया जाता है कि सेवानिवृत कर्मी अपनी बाइक से बालीडीह की तरफ अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान एक सीमेंट लदे ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. मृतक कृष्ण गोपाल सिंह बालीडीह थाना क्षेत्र के गोडाबाली के रहने वाले थे. बताया जाता है कि जिस ट्रक ने बाइक सवार को कुचला है वह ट्रक डालमिया सीमेंट कंपनी का है.

ये भी पढ़ें-Road Accident in Bokaro: हाइवा पलटने से हादसा, दबने से एक की मौत

लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया सड़क जामः वहीं दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर औद्योगिक बालीडीह क्षेत्र के मुख्य सड़क को जाम कर दिया है. लोग प्रशासन से 25 लाख रुपए मुआवजा और नियोजन की मांग कर रहे थे. वहां जाम कारण सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुजुर्ग अपनी बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी. जिसमें बुजुर्ग सड़क पर गिर गए और उनके सिर पर ट्रक का पहिया चढ़ गया. जिस कारण बुजुर्ग का चेहरा बुरी तरह से कुचल गया है.

लोगों ने वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाने की मांग कीः हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि यह औद्योगिक सड़क है. बावजूद सड़क पर किसी प्रकार का कोई स्पीड लिमिट तय नहीं है. इस कारण इस प्रकार के हादसे लगातार हो रहे हैं. वहीं मृतक कृष्ण गोपाल सिंह के पुत्र ने कहा कि आज हमारी स्थिति यह हो गई है कि अंतिम बार पिता का चेहरा नहीं देख पाए. वहीं झामुमो नेता मंटू यादव ने कहा कि यह सड़क एक्सीडेंटल जोन बन चुका है. जल्दी से जल्दी प्लांट से निकलने की होड़ में ट्रक चालक काफी तेजी और लापरवाही से ट्रक चलाते हैं. इस कारण अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं.

बोकारो: जिले में एक रिटायर्ड सेल कर्मी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. बताया जाता है कि सेवानिवृत कर्मी अपनी बाइक से बालीडीह की तरफ अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान एक सीमेंट लदे ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. मृतक कृष्ण गोपाल सिंह बालीडीह थाना क्षेत्र के गोडाबाली के रहने वाले थे. बताया जाता है कि जिस ट्रक ने बाइक सवार को कुचला है वह ट्रक डालमिया सीमेंट कंपनी का है.

ये भी पढ़ें-Road Accident in Bokaro: हाइवा पलटने से हादसा, दबने से एक की मौत

लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया सड़क जामः वहीं दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर औद्योगिक बालीडीह क्षेत्र के मुख्य सड़क को जाम कर दिया है. लोग प्रशासन से 25 लाख रुपए मुआवजा और नियोजन की मांग कर रहे थे. वहां जाम कारण सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुजुर्ग अपनी बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी. जिसमें बुजुर्ग सड़क पर गिर गए और उनके सिर पर ट्रक का पहिया चढ़ गया. जिस कारण बुजुर्ग का चेहरा बुरी तरह से कुचल गया है.

लोगों ने वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाने की मांग कीः हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि यह औद्योगिक सड़क है. बावजूद सड़क पर किसी प्रकार का कोई स्पीड लिमिट तय नहीं है. इस कारण इस प्रकार के हादसे लगातार हो रहे हैं. वहीं मृतक कृष्ण गोपाल सिंह के पुत्र ने कहा कि आज हमारी स्थिति यह हो गई है कि अंतिम बार पिता का चेहरा नहीं देख पाए. वहीं झामुमो नेता मंटू यादव ने कहा कि यह सड़क एक्सीडेंटल जोन बन चुका है. जल्दी से जल्दी प्लांट से निकलने की होड़ में ट्रक चालक काफी तेजी और लापरवाही से ट्रक चलाते हैं. इस कारण अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.