बोकारो: जिले के गोमिया के आईएल काली मंदिर मैदान में वर्षों से नौवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है. लेकिन इस बार कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह ये त्योहार फीका पड़ गया. इस मैदान में पूजा के मौके पर यहां 4 दिनों तक भव्य मेला लगता था. जिसमें 30 हजार से भी ज्यादा लोग शामिल होते थे. लेकिन इस बार यहां सन्नाटा पसरा हुआ है.
देशभर में लॉकडाउन घोषित है ऐसे में गोमिया के लोग सरकार के आदेश का पालन करते हुए बड़ी ही सादगी से नौवरात्रि का त्योहार मनाएंगे. साथ ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कर रहे हैं. श्रद्धालुओं का कहना है कि इस बार त्योहार फीका पड़ गया.
ये भी पढ़ें- कोरोना इफेक्ट: रांची में अफवाहों का बाजार गर्म, 3 संदिग्ध के आने की सूचना पर मचा हड़कंप
इस महामारी के दौर में लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए इस बार नौवरात्रि धूमधाम से नहीं मना रहे हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से लोग अपने-अपने घरों में ही रहकर त्योहार मनाएंगे.