बोकारो: जिले में रेलवे कर्मचारी की गला काटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान अनिल कुमार(30) के रूप में हुई है. वह रेलवे में 'की मैन' के पद पर कार्यरत था. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: दुमका में बाप-बेटे को उतारा मौत के घाट, जमीन को लेकर 25 सालों से था विवाद
ड्यूटी जाने के लिए निकला था रेलवे कर्मी, घर पहुंची हत्या की खबर
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रेलवे कर्मी गुरुवार सुबह 5 बजे ड्यूटी जाने के लिए घर से निकला था. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने गला काटकर उसकी हत्या कर दी और रेल पटरी के किनारे शव को फेंक दिया. रेलवेकर्मी का शव थर्मल थाना क्षेत्र के बड़वाबेड़ा गांव में जारंगडीह रेलवे लाइन के किनारे बरामद किया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन थाना पहुंचे. रेलवेकर्मी की मौत के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज
थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक यह मामला हत्या का लग रहा है. अब तक यह पता नहीं चल सका है कि अपराधियों ने किन कारणों से वारदात को अंजाम दिया. अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. रेलवेकर्मी गोमिया थाना क्षेत्र के सियाड़ी गांव का रहने वाला था. वह पिछले 10 सालों से रेलवे में कार्यरत था. फिलहाल वह बोकारो थर्मल के सिक्स यूनिट में किराये के घर में पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था.