ETV Bharat / state

रेलवे बोर्ड की टीम ने बोकारो स्टेशन का किया निरीक्षण, यात्री सुविधाओं की ली जानकारी - बोकारो न्यूज

रेलवे बोर्ड की एक टीम ने बोकारो रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं को जाना. यात्रियों से भी फीडबैक लिया.

Railway Board team
Railway Board team
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 5:57 PM IST

Updated : Jul 7, 2022, 7:20 PM IST

बोकारोः रेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा नियुक्त किए गए रेलवे बोर्ड के 5 सदस्यीय टीम ने आज(गुरुवार) से तीन दिवसीय आद्रा डिवीजन का दौरा शुरू किया. पहले दिन सदस्यों ने आद्रा डिवीजन के अंतर्गत पड़ने वाले बोकारो रेलवे स्टेशन का दौरा किया. इस दौरान रेलवे बोर्ड के सदस्यों ने यात्री सुविधा, साफ-सफाई, सुरक्षा से संबंधित जानकारी लेते हुए रेलवे वेंडरों से भी कई फीडबैक लेने का काम किया.

निरीक्षण के दौरान बोकारो के एआरएम, स्टेशन मास्टर सहित कई रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे. 5 सदस्यीय दल ने रेलवे स्टेशन में सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कंट्रोल पैनल रूम का भी निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को जानने का काम किया. इस दौरान सदस्यों ने रेलवे यात्रियों से भी बोकारो रेलवे स्टेशन से संबंधित फीडबैक लेने का काम किया है. दौरे पर आए रेलवे बोर्ड के सदस्य गुरुविंदर सिंह सेठी ने बताया कि निरीक्षण के बाद खामियों और सुझाव को संबंधित डीआरएम को लिखित रूप से दिया जाता है. डीआरएम के द्वारा उन समस्याओं और समाधान की जानकारी दिल्ली रेलवे बोर्ड को दी जाती है. महीने में होने वाली बैठक में इन सब विषयों पर हम लोगों की मौजूदगी में चर्चा की जाती है.

देखें पूरी खबर

गुरुविंदर सिंह सेठी ने बताया कि देश में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से लगातार रेलवे में सुधार हो रहा है यात्री सुविधा, सुरक्षा, साफ सफाई और रेलवे स्टेशनों का मॉडर्नाइजेशन भी किया जा रहा है. वर्तमान समय में हवाई अड्डे के तर्ज पर रेलवे स्टेशन का विकास किया जा रहा है. यात्री सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है. ताकि यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो. सदस्यों का काम निरीक्षण के साथ-साथ कमियों और जरूरी बातों को रेलवे बोर्ड के समक्ष लाना है. ताकि व्यवस्था में और सुधार हो सके.

बोकारोः रेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा नियुक्त किए गए रेलवे बोर्ड के 5 सदस्यीय टीम ने आज(गुरुवार) से तीन दिवसीय आद्रा डिवीजन का दौरा शुरू किया. पहले दिन सदस्यों ने आद्रा डिवीजन के अंतर्गत पड़ने वाले बोकारो रेलवे स्टेशन का दौरा किया. इस दौरान रेलवे बोर्ड के सदस्यों ने यात्री सुविधा, साफ-सफाई, सुरक्षा से संबंधित जानकारी लेते हुए रेलवे वेंडरों से भी कई फीडबैक लेने का काम किया.

निरीक्षण के दौरान बोकारो के एआरएम, स्टेशन मास्टर सहित कई रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे. 5 सदस्यीय दल ने रेलवे स्टेशन में सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कंट्रोल पैनल रूम का भी निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को जानने का काम किया. इस दौरान सदस्यों ने रेलवे यात्रियों से भी बोकारो रेलवे स्टेशन से संबंधित फीडबैक लेने का काम किया है. दौरे पर आए रेलवे बोर्ड के सदस्य गुरुविंदर सिंह सेठी ने बताया कि निरीक्षण के बाद खामियों और सुझाव को संबंधित डीआरएम को लिखित रूप से दिया जाता है. डीआरएम के द्वारा उन समस्याओं और समाधान की जानकारी दिल्ली रेलवे बोर्ड को दी जाती है. महीने में होने वाली बैठक में इन सब विषयों पर हम लोगों की मौजूदगी में चर्चा की जाती है.

देखें पूरी खबर

गुरुविंदर सिंह सेठी ने बताया कि देश में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से लगातार रेलवे में सुधार हो रहा है यात्री सुविधा, सुरक्षा, साफ सफाई और रेलवे स्टेशनों का मॉडर्नाइजेशन भी किया जा रहा है. वर्तमान समय में हवाई अड्डे के तर्ज पर रेलवे स्टेशन का विकास किया जा रहा है. यात्री सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है. ताकि यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो. सदस्यों का काम निरीक्षण के साथ-साथ कमियों और जरूरी बातों को रेलवे बोर्ड के समक्ष लाना है. ताकि व्यवस्था में और सुधार हो सके.

Last Updated : Jul 7, 2022, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.