ETV Bharat / state

बोकारो में कई एएसआई को एसआई कोटि में मिली प्रोन्नति, प्रशिक्षण के समापन पर रैतिक परेड का आयोजन - बोकारो न्यूज

बोकारो के कई एएसआई की प्रोन्नति एसआई में की गई है. प्रोन्नति के लिए प्रशिक्षण पूरा करने के बाद बेहतर करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर रैतिक परेड का भी आयोजन किया गया. जिसमें डीआईजी कन्हैया लाल मयूर पटेल और एसपी चंदन झा के साथ जिले के तमाम आला अधिकारी शामिल थे. अधिकारियों ने प्रोन्नत सभी पुलिस पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी.

Etv Bharat
Raetic Parade Organized In Bokaro
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 9:59 PM IST

बोकारो: सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में बुधवार को एएसआई से एसआई की कोटि में प्रोन्नति को लेकर आठ सप्ताह तक हुए प्रशिक्षण के समापन पर रैतिक परेड का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता कोयला क्षेत्र के डीआईजी कन्हैया लाल मयूर पटेल ने की. मौके पर डीआइजी सीआरपीएफ दिलीप कुमार चौधरी, सेवानिवृत डीआइजी जितेंद्र कुमार, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, जैप 04 कमांडेंट अश्विनी कुमार, कमांडेंट सीआरपीएफ कमलेंद्र प्रताप सिंह, डीडीसी कीर्तीश्री, चास एसडीएम दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार, सभी डीएसपी, पुलिस निरीक्षक आदि उपस्थित थे.

ये भी पढे़ं-बोकारो में गणतंत्र दिवस पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो करेंगे झंडोत्तोलन, डीसी-एसपी ने किया फुल ड्रेस रिहर्सल परेड का निरीक्षण

बेहतर पुलिसिंग में सहायक बने पुलिस पदाधिकारीः अपने संबोधन में डीआइजी कन्हैया लाल मयूर पटेल ने कहा कि सेवा के दौरान अंतर प्रशिक्षण एक अभिन्न अंग है, लेकिन पहली बार इस तरह का प्रशिक्षण जिला स्तर पर दिया गया है. आप सभी प्रशिक्षुओं से उम्मीद है कि आप प्रशिक्षण के दौरान मिली जानकारी से पुलिस कार्यप्रणाली को बेहतर बनाएंगे. प्रशिक्षण की मॉनीटरिंग प्रशिक्षण निदेशालय द्वारा की गई थी. सभी बातों का ध्यान रखा गया है. आप सभी नव प्रोन्नत पुलिस अवर निरीक्षक क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग में सहायक होंगे. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण सत्र के दौरान जिन लोगों ने जितनी मेहनत की है उसके कार्य में उतना ही निखार आएगा.

एसपी ने प्रोन्नति प्राप्त करने पर दी शुभकामनाएंः वहीं एसपी चंदन झा ने कहा कि सभी चारों प्लाटून को इंडोर और आउटडोर प्रशिक्षण दिया गया है. इन्होंने कुल आठ सप्ताह का प्रशिक्षण प्राप्त किया है. जिसमें छह सप्ताह जिले में और दो सप्ताह ध्रुवा में प्रशिक्षण पूरा किया है. इस दौरान सभी तरह का प्रशिक्षण, अपराध अनुसंधान, फस्ट एड, बेहतर पुलिसिंग, सीसीटीएनएस आदि का प्रशिक्षण दिया गया है. यह प्रशिक्षण आप सबों को स्पेशल पुलिस बनाती है. उन्होंने सभी पुलिस अवर निरीक्षकों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. मौके पर प्रशिक्षण अवधि में बेहतर करने वाले पुलिस अवर निरीक्षकों को आउटडोर, इंड्रोर, फायरिंग, आउटडोर इंडक्टर आदि श्रेणियों में मेडल और पुस्कार देकर सम्मानित किया. वहीं, रैतिक परेड कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को भी एसपी द्वारा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. वहीं धन्यवाद ज्ञापन मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार ने किया.

इन पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को किया गया पुरस्कृतः इंडोर क्लास में उच्च कोटि के प्रशिक्षु के लिए एएसआई चुन्दा उरांव, एएसआई सुबोध प्रसाद सिंह, एएसआई मनोज कुमार को सम्मानित किया गया. फायरिंग में उच्च कोटि के प्रशिक्षु के लिए एएसआई मनोहर मंडल, एएसआई सीता गगराई, एएसआई मनोज कुमार को सम्मानित किया गया. आउटडोर क्लास में उच्च कोटि के प्रशिक्षु के लिए एएसआई विजय शंकर राय, एएसआई देवेन्द्र कुमार सिंह, एएसआई अखिलेश्वर सिंह को सम्मानित किया गया. सर्वोतम प्रशिक्षु के लिए एएसआई मनोज कुमार को सम्मानित किया गया. बेस्ट आउटडोर इन्सट्रक्टर के लिए हवलदार ओंकार दास को सम्मानित किया गया. बेस्ट इनडोर इन्सट्रक्टर के लिए पवन कुमार (डीएसपी, एडीएम, डीआइजी कार्यालय), इंस्पेक्टर जयगोविन्द प्रसाद गुप्ता को सम्मानित किया गया. नोडल ऑफिसर के लिए सीनियर डीएसपी (मुख्यालय) मुकेश कुमार, परिचारी प्रवर पुलिस केन्द्र बोकारो अजीत कुमार झा, परिचारी पुलिस केन्द्र बोकारो विमल कुमार चन्द्रवंशी, परिचारी पुलिस केन्द्र बोकारो पंकज कुमार भारती को सम्मानित किया गया.


इनडोर इन्सट्रक्टर के लिए इन्हें किया गया सम्मानितः डीएसपी ट्रैफिक पुनम मिंज, डीएसपी सीसीआर शत्रुघ्न रजक, परिक्ष्यमान डीएसपी बोकारो रोहित कुमार रजवार, पुलिस निरीक्षक सीसीआर सुजीत कुमार, पुनि-सह-थाना प्रभारी यातायात मनोज कुमार गुप्ता, पुनि-सह-थाना प्रभारी सेक्टर-6 उज्जवल कुमार साह, इंस्पेक्टर तकनीकी कोषांग सुधीर सुरीन, इंस्पेक्टर अभियोजन कोषांग नरेन्द्र कुमार सिन्हा, इंस्पेक्टर गोमिया अंचल विनोद कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर-सह-थाना प्रभारी सेक्टर-04 अजय प्रसाद


आउटडोर इन्सट्रक्टर इन्हें किया गया सम्मानितः हवलदार आईआरबी-02 ओमकार दास, हवलदार बोकारो जिला बल भुषण मुंडा, हवलदार बोकारो जिला बल अशोक कुमार, हवलदार बोकारो जिला बल नेलशन आईन्द, हवलदार जैप-06 अभय कुमार, हवलदार जैप-02 गोकुल कुमार रवानी, हवलदार बोकारो जिला बल गौरव सरकार, हवलदार बोकारो जिला बल जितेन्द्र कुमार राय, हवलदार बोकारो जिला बल छोटेलाल रजवार, हवलदार बोकारो जिलाबल जगदीश रजवार, हवलदार जैप-02
राजा रविन्द्र राय, हवलदार आईआरबी-02 ओमप्रकाश सिंह

बोकारो: सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में बुधवार को एएसआई से एसआई की कोटि में प्रोन्नति को लेकर आठ सप्ताह तक हुए प्रशिक्षण के समापन पर रैतिक परेड का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता कोयला क्षेत्र के डीआईजी कन्हैया लाल मयूर पटेल ने की. मौके पर डीआइजी सीआरपीएफ दिलीप कुमार चौधरी, सेवानिवृत डीआइजी जितेंद्र कुमार, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, जैप 04 कमांडेंट अश्विनी कुमार, कमांडेंट सीआरपीएफ कमलेंद्र प्रताप सिंह, डीडीसी कीर्तीश्री, चास एसडीएम दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार, सभी डीएसपी, पुलिस निरीक्षक आदि उपस्थित थे.

ये भी पढे़ं-बोकारो में गणतंत्र दिवस पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो करेंगे झंडोत्तोलन, डीसी-एसपी ने किया फुल ड्रेस रिहर्सल परेड का निरीक्षण

बेहतर पुलिसिंग में सहायक बने पुलिस पदाधिकारीः अपने संबोधन में डीआइजी कन्हैया लाल मयूर पटेल ने कहा कि सेवा के दौरान अंतर प्रशिक्षण एक अभिन्न अंग है, लेकिन पहली बार इस तरह का प्रशिक्षण जिला स्तर पर दिया गया है. आप सभी प्रशिक्षुओं से उम्मीद है कि आप प्रशिक्षण के दौरान मिली जानकारी से पुलिस कार्यप्रणाली को बेहतर बनाएंगे. प्रशिक्षण की मॉनीटरिंग प्रशिक्षण निदेशालय द्वारा की गई थी. सभी बातों का ध्यान रखा गया है. आप सभी नव प्रोन्नत पुलिस अवर निरीक्षक क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग में सहायक होंगे. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण सत्र के दौरान जिन लोगों ने जितनी मेहनत की है उसके कार्य में उतना ही निखार आएगा.

एसपी ने प्रोन्नति प्राप्त करने पर दी शुभकामनाएंः वहीं एसपी चंदन झा ने कहा कि सभी चारों प्लाटून को इंडोर और आउटडोर प्रशिक्षण दिया गया है. इन्होंने कुल आठ सप्ताह का प्रशिक्षण प्राप्त किया है. जिसमें छह सप्ताह जिले में और दो सप्ताह ध्रुवा में प्रशिक्षण पूरा किया है. इस दौरान सभी तरह का प्रशिक्षण, अपराध अनुसंधान, फस्ट एड, बेहतर पुलिसिंग, सीसीटीएनएस आदि का प्रशिक्षण दिया गया है. यह प्रशिक्षण आप सबों को स्पेशल पुलिस बनाती है. उन्होंने सभी पुलिस अवर निरीक्षकों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. मौके पर प्रशिक्षण अवधि में बेहतर करने वाले पुलिस अवर निरीक्षकों को आउटडोर, इंड्रोर, फायरिंग, आउटडोर इंडक्टर आदि श्रेणियों में मेडल और पुस्कार देकर सम्मानित किया. वहीं, रैतिक परेड कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को भी एसपी द्वारा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. वहीं धन्यवाद ज्ञापन मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार ने किया.

इन पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को किया गया पुरस्कृतः इंडोर क्लास में उच्च कोटि के प्रशिक्षु के लिए एएसआई चुन्दा उरांव, एएसआई सुबोध प्रसाद सिंह, एएसआई मनोज कुमार को सम्मानित किया गया. फायरिंग में उच्च कोटि के प्रशिक्षु के लिए एएसआई मनोहर मंडल, एएसआई सीता गगराई, एएसआई मनोज कुमार को सम्मानित किया गया. आउटडोर क्लास में उच्च कोटि के प्रशिक्षु के लिए एएसआई विजय शंकर राय, एएसआई देवेन्द्र कुमार सिंह, एएसआई अखिलेश्वर सिंह को सम्मानित किया गया. सर्वोतम प्रशिक्षु के लिए एएसआई मनोज कुमार को सम्मानित किया गया. बेस्ट आउटडोर इन्सट्रक्टर के लिए हवलदार ओंकार दास को सम्मानित किया गया. बेस्ट इनडोर इन्सट्रक्टर के लिए पवन कुमार (डीएसपी, एडीएम, डीआइजी कार्यालय), इंस्पेक्टर जयगोविन्द प्रसाद गुप्ता को सम्मानित किया गया. नोडल ऑफिसर के लिए सीनियर डीएसपी (मुख्यालय) मुकेश कुमार, परिचारी प्रवर पुलिस केन्द्र बोकारो अजीत कुमार झा, परिचारी पुलिस केन्द्र बोकारो विमल कुमार चन्द्रवंशी, परिचारी पुलिस केन्द्र बोकारो पंकज कुमार भारती को सम्मानित किया गया.


इनडोर इन्सट्रक्टर के लिए इन्हें किया गया सम्मानितः डीएसपी ट्रैफिक पुनम मिंज, डीएसपी सीसीआर शत्रुघ्न रजक, परिक्ष्यमान डीएसपी बोकारो रोहित कुमार रजवार, पुलिस निरीक्षक सीसीआर सुजीत कुमार, पुनि-सह-थाना प्रभारी यातायात मनोज कुमार गुप्ता, पुनि-सह-थाना प्रभारी सेक्टर-6 उज्जवल कुमार साह, इंस्पेक्टर तकनीकी कोषांग सुधीर सुरीन, इंस्पेक्टर अभियोजन कोषांग नरेन्द्र कुमार सिन्हा, इंस्पेक्टर गोमिया अंचल विनोद कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर-सह-थाना प्रभारी सेक्टर-04 अजय प्रसाद


आउटडोर इन्सट्रक्टर इन्हें किया गया सम्मानितः हवलदार आईआरबी-02 ओमकार दास, हवलदार बोकारो जिला बल भुषण मुंडा, हवलदार बोकारो जिला बल अशोक कुमार, हवलदार बोकारो जिला बल नेलशन आईन्द, हवलदार जैप-06 अभय कुमार, हवलदार जैप-02 गोकुल कुमार रवानी, हवलदार बोकारो जिला बल गौरव सरकार, हवलदार बोकारो जिला बल जितेन्द्र कुमार राय, हवलदार बोकारो जिला बल छोटेलाल रजवार, हवलदार बोकारो जिलाबल जगदीश रजवार, हवलदार जैप-02
राजा रविन्द्र राय, हवलदार आईआरबी-02 ओमप्रकाश सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.