बोकारो: बीएसएल, बीपीएससीएल और बोकारो स्थित सेल की अन्य इकाइयों के भूतपूर्व कर्मचारियों के आश्रितों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, ऐसे भूतपूर्व कर्मचारी जो अपनी सेवा से 30 जून 2022 या उससे पहले अलग हुए हैं, अब उनके आश्रितों को आवास लाइसेंस योजना के तहत सेक्टर एक, दो, पांच, छह, आठ, नौ, 11, 12 और कैम्प-2 के ई-एफ प्रकार के आवास आवंटित (Quarters Will Allotted Under License Scheme) किए जाएंगे.
ये भी पढे़ं-बोकारो इस्पात संयंत्र की स्टील से बना है भारतीय नौसेना का पोत 'इक्षक'
आश्रितों को भी मिलेगा लाभः बीएसएल सूत्रों के मुताबिक इस बार प्रबंधन ने इस स्कीम के अंतर्गत पिछली बार की तुलना में तीन महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. पहला भूतपूर्व कर्मचारी और उसकी पत्नी के आलावा उनके आश्रितों को भी आवेदन करने की छूट दी गई है. दूसरा यह कि वैसे लोग जिन्हें लाइसेंस मिला था और उन्होंने मिले हुए क्वार्टर को किसी कारणवश सरेंडर कर दिया है, वह भी इस बार फिर से अप्लाई कर सकेंगे. बीएसएल इस बार सेक्टर तीन और चार को छोड़कर करीब 2500 क्वार्टरों की लिस्ट लाइसेंस स्कीम के लिए (List Of 2500 Quarters For License Scheme) निकालेगी.
कब और कैसे होगा आवेदनः लाइसेंस योजना (BSL Licensing Scheme) के इस स्कीम के लिए नगर सेवा विभाग की सूचना पट्ट पर खाली ई-एफ प्रकार आवास की सूची 11 जनवरी 2023 या उससे पहले डिस्प्ले की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार डिस्प्ले किए गए आवासों की सूची में से आवंटन के लिए अधिकतम सात (7) आवास का चॉइस भर सकते हैं. इस योजना के तहत लाइसेंस पर आवास आवंटन के लिए फॉर्म 11 जनवरी 2023 से स्टेट बैंक से ले सकते हैं या ऑन-लाइन आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक आवेदकों को स्टेट बैंक के वेबसाइट पर ही फॉर्म ऑनलाइन जमा करना होगा. ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 12 फरवरी 2023 तय की गई है. आवेदन की प्रिन्टेड हार्ड कॉपी नगर सेवा भवन में 13 फरवरी 2023 तक जमा करना है. इस योजना के तहत आवेदक को एक ही आवास आवंटित होगा.