बोकारो: विस्थापित अप्रेंटिस संघ मोर्चा के लोग अपने नियोजन की मांग को लेकर एडीएम बिल्डिंग गेट के समक्ष धरना पर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि अगर उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
मौके पर सदस्य अरविंद कुमार ने बताया कि उनलोगों को सेल की ओर से अप्रेंटिस कराया गया था, साथ ही सेल प्रबंधन ने कहा था कि विस्थापितों को डायरेक्ट बहाली नहीं करना है और अब अप्रेंटिस कराने के बाद नियोजन की पहल होगी. उसी पहल में सभी अप्रेंटिस किए हुए विस्थापितों की बहाली की जाएगी, लेकिन उनलोगों को अप्रेंटिस किए हुए काफी समय हो गया है और अभी तक किसी तरह की कोई नियोजन नहीं की गई है, साथ ही नियोजन को लेकर कोई पहल भी सेल प्रबंधन की ओर से नहीं किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-शॉर्ट फिल्म 'टेली पौंड' ऑस्कर के लिए नामित, जमशेदपुर के कलाकारों ने किया है निर्देशित
विस्थापित अप्रेंटिस संघ मोर्चा के लोगों का कहना है कि इसको लेकर शुक्रवार को उनलोगों को मजबूरन धरना देना पड़ा है. उनका कहना है कि अगर सेल प्रबंधन उनकी बात नहीं मानती है तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.