ETV Bharat / state

Protest in Bokaro: सेलकर्मी की मौत पर बोकारो जेनरल अस्पताल के सामने धरना, नियोजन की मांग - ईटीवी भारत न्यूज

बोकारो में सेल कर्मचारी की मौत पर परिजनों ने हंगामा किया. नियोजन की मांग को लेकर परिजनों ने बोकारो जनरल अस्पताल के गेट के सामने धरना दिया. बता दें कि ड्यूटी के दौरान हफीजुउद्दीन अंसारी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.

protest in front of Bokaro General Hospital demanding job on death of SAIL employee
बोकारो जनरल अस्पताल के गेट के सामने धरना
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 14, 2023, 7:23 PM IST

Updated : Sep 14, 2023, 7:32 PM IST

जानकारी देते पूर्व मुखिया

बोकारोः सेल कर्मचारी की मौत के बाद परिजन नियोजन की मांग को लेकर बोकारो जनरल अस्पताल के सामने धरने पर बैठ गए. जानकारी के मुताबिक बोकारो स्टील प्लांट में कार्यरत सेल कर्मचारी हफीजउद्दीन अंसारी की मौत के बाद उनके परिजनों और ग्रामीणों ने नियोजन की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- Giridih News: सरकारी अस्पताल में महिला की मौत पर परिजनों का हंगमा, इलाज में लापरवाही का आरोप

परिजनों ने बताया कि प्लांट के अंदर एसडीएल सीआरएम में कार्यरत हफीजुउद्दीन अंसारी हमेशा की तरह बुधवार को ए शिफ्ट की ड्यूटी करने उकरीद बस्ती स्थित अपने आवास से निकले थे. रास्ते में छाती में दर्द होने की वजह से अपने डिपार्टमेंट में इसकी सूचना दी. जहां से वो बोकारो जनरल अस्पताल जाने की सलाह पर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उन्हें देखा और ब्लड मोटा होने की वजह से हार्ट अटैक बताकर इंजेक्शन लगाया दिया. जब हफीजुउद्दीन अंसारी की हालत बिगड़ी तो उन्हें दुर्गापुर रेफर कर दिया गया. दुर्गापुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने उनके परिजन को किडनी फेल होने की जानकारी दी. हफीजुउद्दीन अंसारी की मौत के बाद परिजनों ने शव को बोकारो जनरल अस्पताल के मॉर्चरी में रखवा दिया और नियोजन की मांग को लेकर बोकारो जनरल अस्पताल के गेट के समक्ष धरने पर बैठ गए.

परिजनों का कहना है कि बीएसएल के प्रावधानों के तहत ड्यूटी के दौरान कर्मी की मौत हुई है, हार्ट अटैक और किडनी फेल जैसी बीमारियों पर भी नियोजन देने का प्रावधान है, जिसके तहत नियोजन देना चाहिए. परिजनों ने कहा कि अगर प्रबंधन नियोजन नहीं देती है तो वो अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे. इसके अलावा परिजनों ने बीजीएच के डॉक्टर के ऊपर भी इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है और अविलंब डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

जानकारी देते पूर्व मुखिया

बोकारोः सेल कर्मचारी की मौत के बाद परिजन नियोजन की मांग को लेकर बोकारो जनरल अस्पताल के सामने धरने पर बैठ गए. जानकारी के मुताबिक बोकारो स्टील प्लांट में कार्यरत सेल कर्मचारी हफीजउद्दीन अंसारी की मौत के बाद उनके परिजनों और ग्रामीणों ने नियोजन की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- Giridih News: सरकारी अस्पताल में महिला की मौत पर परिजनों का हंगमा, इलाज में लापरवाही का आरोप

परिजनों ने बताया कि प्लांट के अंदर एसडीएल सीआरएम में कार्यरत हफीजुउद्दीन अंसारी हमेशा की तरह बुधवार को ए शिफ्ट की ड्यूटी करने उकरीद बस्ती स्थित अपने आवास से निकले थे. रास्ते में छाती में दर्द होने की वजह से अपने डिपार्टमेंट में इसकी सूचना दी. जहां से वो बोकारो जनरल अस्पताल जाने की सलाह पर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उन्हें देखा और ब्लड मोटा होने की वजह से हार्ट अटैक बताकर इंजेक्शन लगाया दिया. जब हफीजुउद्दीन अंसारी की हालत बिगड़ी तो उन्हें दुर्गापुर रेफर कर दिया गया. दुर्गापुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने उनके परिजन को किडनी फेल होने की जानकारी दी. हफीजुउद्दीन अंसारी की मौत के बाद परिजनों ने शव को बोकारो जनरल अस्पताल के मॉर्चरी में रखवा दिया और नियोजन की मांग को लेकर बोकारो जनरल अस्पताल के गेट के समक्ष धरने पर बैठ गए.

परिजनों का कहना है कि बीएसएल के प्रावधानों के तहत ड्यूटी के दौरान कर्मी की मौत हुई है, हार्ट अटैक और किडनी फेल जैसी बीमारियों पर भी नियोजन देने का प्रावधान है, जिसके तहत नियोजन देना चाहिए. परिजनों ने कहा कि अगर प्रबंधन नियोजन नहीं देती है तो वो अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे. इसके अलावा परिजनों ने बीजीएच के डॉक्टर के ऊपर भी इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है और अविलंब डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

Last Updated : Sep 14, 2023, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.