बोकारो: जिले में स्कूलों की ओर से फीस वसूलने को लेकर पेरेंट्स का विरोध तेज हो गया है. इसी कड़ी में बुधवार को बोकारो में ऑल पेरेंट्स एसोसिएशन की तरफ से सेक्टर चार स्थित एमजीएम स्कूल के सामने धरना प्रदर्शन किया गया. अभिभावकों ने एमजीएम स्कूल के सामने एकत्र होकर स्कूल प्रबंधकों की तरफ से फीस वसूलने का विरोध करके रोष जाहिर किया.
पुलिस ने की मध्यस्थता
धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों को समझा-बूझा कर फादर के पास ले जाकर वार्ता कराया. वार्ता के दौरान ऑल पैरेंट्स एसोशिएशन की तरफ से अभिभावकों ने एमजीएम के फादर को ज्ञापन भी सौंपा. अभिभावक मुकेश कुमार ने कहा कि हमारी वार्ता स्कूल के फादर से हुई है और फादर ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन आएगी. उसका वे पालन करेंगे, उन्होंने कहा कि फिलहाल सरकार ने सिर्फ 3 महीने का ट्यूशन फीस लेने की बात कही है.
इसे भी पढे़ं:- धनबाद में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, फिर भी बिना मास्क के घूम रहे लोग
जल्द करें समस्या का समाधान
प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान उनके कामकाज ही नहीं चल रहे हैं, जिसके कारण वह फीस देने में असमर्थ हैं. अभिभावक मुकेश कुमार का कहना है कि एक्टिविटी चार्ज जो कि 6000 रूपये लिया जा रहा है, उसे नहीं लिया जाए. जिसको लेकर हमारी वार्ता हुई है. अगर वार्ता में जो बातें हुई है उसको संज्ञान में लेकर इसे माफ किया जाता है, तो ठीक है नहीं तो वे डीसी और एसडीओ तक जाएंगे और अपनी बातों को रखेंगे.