ETV Bharat / state

नेक्सा शोरूम खाली कराने पहुंची बोकारो स्टील की टीम का विरोध, शोरूमकर्मियों ने किया प्रदर्शन - बोकारो स्टील प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन

बोकारो स्टील की जमीन पर बनवाए गए नेक्सा शोरूम को खाली कराने पहुंची बोकारो स्टील की टीम को सोमवार को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. बोकारो स्टील के फैसले के खिलाफ शोरूम कर्मचारी सड़क पर उतर आए और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Protest against Bokaro Steel team reached to vacate Nexa showroom
नेक्सा शोरूम खाली कराने पहुंची बोकारो स्टील की टीम का विरोध
author img

By

Published : Jun 28, 2021, 2:27 PM IST

Updated : Jun 28, 2021, 5:44 PM IST

बोकारो: शहर के सेक्टर चार स्थित हिंदुस्तान ऑटो एजेंसी के मारुति नेक्सा शोरूम को बोकारो स्टील संपदा न्यायालय ने अतिक्रमण क्षेत्र घोषित कर दिया है. इस अतिक्रमण को खाली कराने के लिए सोमवार को बोकारो स्टील की सुरक्षा विभाग की टीम पहुंची तो नेक्सा शोरूम के कर्मचारी विरोध में उतर आए. शोरूमकर्मियों ने बोकारो स्टील प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कोरोना काल में रोजगार छीनने की कोशिश करने का आरोप लगाया. इससे पहले बोकारो संपदा न्यायालय की ओर से 24 जून को नेक्सा शोरूम के मालिक को नोटिस जारी किया गया था. इसमें 28 जून तक शोरूम को वहां से हटाने का निर्देश दिया था. इधर नेक्सा शोरूम के संचालक और हिंदुस्तान ऑटो एजेंसी के मालिक मनीष बंसल ने मामला उच्च न्यायालय में लंबित होने की बात कहकर बोकारो स्टील प्रबंधन से मोहलत मांगी है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-Jharkhand Cricket: बोकारो में जल्द बनेगा क्रिकेट स्टेडियम, JSCA और BSL के बीच हुआ लीज एग्रीमेंट

यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक हिंदुस्तान ऑटो एजेंसी ने बोकारो स्टील से मारुति की गाड़ियों को रखने के लिए इस जगह को आवंटित कराया था. लेकिन हिंदुस्तान ऑटो एजेंसी की ओर से जमीन पर नेक्सा का शोरूम खोल दिया गया. इस दौरान बोकारो स्टील के किसी भी अधिकारी ने न इसका विरोध किया और न ही कार्रवाई की. अब जाकर 24 जून को इस शोरूम को अतिक्रमण क्षेत्र घोषित किया गया और इसे खाली करने के लिए 28 जून तक का समय दिया गया था. इस पर एजेंसी ने जगह को खाली नहीं किया तो सोमवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बोकारो स्टील के अधिकारी, सुरक्षाकर्मियों को लेकर यहां पहुंचे. इस पर नेक्सा शोरूम में काम करने वाले कर्मचारियों ने विरोध शुरू कर दिया. कर्मचारियों का कहना है कि जब यह शोरूम बन रहा था तब बोकारो स्टील के अधिकारियों ने काम क्यों नहीं रोका. अब जब संक्रमण का दौर चल रहा है, रोजी-रोटी पर आफत है तो बोकारो स्टील प्रबंधन इस तरह की कार्रवाई कर रहा है. इस शोरूम को यहां से हटाने से 500 लोग बेरोजगार हो जाएंगे. वहीं शोरूम के मालिक मनीष बंसल ने कहा कि मामला उच्च न्यायालय में है. बोकारो प्रबंधन तब तक मोहलत दे. बाद में कोर्ट का जो भी निर्णय आएगा, उसका हम सम्मान करेंगे. मनीष बंसल ने कहा कि जब यह शोरूम बन रहा था तो किसी ने ध्यान नहीं दिया.

24 जून को दिया था नोटिस


बोकारो संपदा न्यायालय ने 24 जून को नेक्सा शोरूम के मालिक को 28 जून तक शोरूम को खाली कराने का नोटिस थमाया था, जब शोरूम खाली नहीं किया गया. तब बोकारो स्टील सुरक्षा विभाग की टीम नेक्सा शोरूम को खाली कराने पहुंची थी. वही हिंदुस्तान ऑटो एजेंसी के मालिक मनीष बंसल ने मामला उच्च न्यायालय में होने की बात कहकर बोकारो स्टील प्रबंधन से मोहलत देने की मांग की है.

बोकारो: शहर के सेक्टर चार स्थित हिंदुस्तान ऑटो एजेंसी के मारुति नेक्सा शोरूम को बोकारो स्टील संपदा न्यायालय ने अतिक्रमण क्षेत्र घोषित कर दिया है. इस अतिक्रमण को खाली कराने के लिए सोमवार को बोकारो स्टील की सुरक्षा विभाग की टीम पहुंची तो नेक्सा शोरूम के कर्मचारी विरोध में उतर आए. शोरूमकर्मियों ने बोकारो स्टील प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कोरोना काल में रोजगार छीनने की कोशिश करने का आरोप लगाया. इससे पहले बोकारो संपदा न्यायालय की ओर से 24 जून को नेक्सा शोरूम के मालिक को नोटिस जारी किया गया था. इसमें 28 जून तक शोरूम को वहां से हटाने का निर्देश दिया था. इधर नेक्सा शोरूम के संचालक और हिंदुस्तान ऑटो एजेंसी के मालिक मनीष बंसल ने मामला उच्च न्यायालय में लंबित होने की बात कहकर बोकारो स्टील प्रबंधन से मोहलत मांगी है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-Jharkhand Cricket: बोकारो में जल्द बनेगा क्रिकेट स्टेडियम, JSCA और BSL के बीच हुआ लीज एग्रीमेंट

यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक हिंदुस्तान ऑटो एजेंसी ने बोकारो स्टील से मारुति की गाड़ियों को रखने के लिए इस जगह को आवंटित कराया था. लेकिन हिंदुस्तान ऑटो एजेंसी की ओर से जमीन पर नेक्सा का शोरूम खोल दिया गया. इस दौरान बोकारो स्टील के किसी भी अधिकारी ने न इसका विरोध किया और न ही कार्रवाई की. अब जाकर 24 जून को इस शोरूम को अतिक्रमण क्षेत्र घोषित किया गया और इसे खाली करने के लिए 28 जून तक का समय दिया गया था. इस पर एजेंसी ने जगह को खाली नहीं किया तो सोमवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बोकारो स्टील के अधिकारी, सुरक्षाकर्मियों को लेकर यहां पहुंचे. इस पर नेक्सा शोरूम में काम करने वाले कर्मचारियों ने विरोध शुरू कर दिया. कर्मचारियों का कहना है कि जब यह शोरूम बन रहा था तब बोकारो स्टील के अधिकारियों ने काम क्यों नहीं रोका. अब जब संक्रमण का दौर चल रहा है, रोजी-रोटी पर आफत है तो बोकारो स्टील प्रबंधन इस तरह की कार्रवाई कर रहा है. इस शोरूम को यहां से हटाने से 500 लोग बेरोजगार हो जाएंगे. वहीं शोरूम के मालिक मनीष बंसल ने कहा कि मामला उच्च न्यायालय में है. बोकारो प्रबंधन तब तक मोहलत दे. बाद में कोर्ट का जो भी निर्णय आएगा, उसका हम सम्मान करेंगे. मनीष बंसल ने कहा कि जब यह शोरूम बन रहा था तो किसी ने ध्यान नहीं दिया.

24 जून को दिया था नोटिस


बोकारो संपदा न्यायालय ने 24 जून को नेक्सा शोरूम के मालिक को 28 जून तक शोरूम को खाली कराने का नोटिस थमाया था, जब शोरूम खाली नहीं किया गया. तब बोकारो स्टील सुरक्षा विभाग की टीम नेक्सा शोरूम को खाली कराने पहुंची थी. वही हिंदुस्तान ऑटो एजेंसी के मालिक मनीष बंसल ने मामला उच्च न्यायालय में होने की बात कहकर बोकारो स्टील प्रबंधन से मोहलत देने की मांग की है.

Last Updated : Jun 28, 2021, 5:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.