ETV Bharat / state

बोकारो में निजी अस्पताल कोरोना संक्रमितों से कर रहे वसूली, स्पेशल ब्रांच ने डीसी-एसपी को भेजी रिपोर्ट - treatment of corona infected in bokaro

बोकारो में निजी अस्पताल और नर्सिंग होम संचालकों की ओर से कोरोना के मरीजों से मनमाना शुल्क लिया जा रहा है. स्पेशल ब्रांच ने एसपी और डीसी को इसकी रिपोर्ट भेजी है.

illegal recovery from corona patients for the sake of treatment in bokaro
बोकारो: कोरोना मरीजों से इलाज के नाम पर अवैध वसूली, स्पेशल ब्रांच ने जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी को दी जानकारी
author img

By

Published : May 19, 2021, 2:04 PM IST

Updated : May 19, 2021, 2:19 PM IST

बोकारो: जिले के निजी अस्पताल और नर्सिंग होम संचालक सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं. ये कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए सरकार की ओर से तय दर से अधिक वसूल कर रहे हैं. स्पेशल ब्रांच ने बुधवार को डीसी राजेश सिंह और एसपी चंदन कुमार झा को इसकी रिपोर्ट भेजी है. इससे पहले कई लोगों ने निजी अस्पतालों की ओर से इलाज के नाम पर वसूली की शिकायत जिला प्रशासन से टोल फ्री नंबर पर और आवेदन देकर की थी.

डॉक्टर एनपी सिंह ने दी जानकारी

इसे भी पढ़ें- स्याही खत्म होने से रेलवे स्टेशन पर नहीं लग रही होम क्वॉरेंटाइन की मुहर, अधिकारी मौन

स्पेशल ब्रांच ने रिपोर्ट में बोकारो के 14 निजी अस्पतालों और निजी नर्सिंग होम्स की ओर से इलाज करने के लिए मनमाना वसूली करने की जानकारी दी है. रिपोर्ट में टीम ने बताया है कि प्राइवेट अस्पताल और नर्सिग होम फीस का पैकेज सिस्टम बनाकर निर्धारित शुल्क से ज्यादा राशि वसूलते हैं. इन 14 प्राइवेट अस्पतालों में प्रति मरीज प्रति बेड, प्रतिदिन नॉर्मल बेड 15 हजार रुपये, ऑक्सीजन बेड 20 हजार रुपये, वेंटिलेटर बेड 43 हजार रुपये तक वसूले जा रहे हैं.

स्पेशल ब्रांच ने इनकी रिपोर्ट सौंपी


देवांश हॉस्पिटल- फोर लेन रोड चास

रानी सुपर स्पेशलिस्ट- मामरकुदर चास डॉ. मिथलेश ( रिटायर्ड सिविल सर्जन )

शिव शक्ति नर्सिंग- आईटीआई मोड़ चास

सिटी केयर हॉस्पिटल- चेक पोस्ट चास

आदित्या सेवा सदन -464 कॉपरेटिव कॉलोनी नया मोड़

खुशी नर्सिंग होम- कॉपरेटिव कॉलोनी नया मोड़

कृष्णा नर्सिंग होम- कॉपरेटिव कॉलोनी नया मोड़

वेलमार्क हॉस्पिटल- नयामोड़ , बोकारो ( मालिक सुरेश प्रसाद )

जैन हॉस्पिटल- सेक्टर -9

शिवम हॉस्पिटल- सेक्टर -4

ग्लोबल हॉस्पिटल- सेक्टर -09

लाइफ केयल हॉस्पिटल- जैनामोड़

मां नर्सिग होम - जैनामोड़

संत ओपेल हॉस्पिटल- जैनामोड़

ये भी पढ़ें-रांची के निजी अस्पताल में फिर शव का सौदा, 1.77 लाख रुपये लेकर 10 घंटे बाद लौटाया शव

एसपी ने लिखा पत्र
इसको लेकर एसपी चन्दन कुमार झा ने पुलिस उपाधीक्षक और थाना प्रभारियों को पत्र लिखा है. इसमें एसपी ने निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित प्राइवेट अस्पताल और नर्सिंग होम्स पर निगरानी रखें और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई करें. अगर कोई ऐसी सूचना मिलती है, तो उसको तुरंत वेरीफाई करके कार्रवाई करें.

स्वास्थ्य विभाग भी सख्त

इस मामले में बोकारो सदर अस्पताल के उपाधीक्षक और छापेमारी दल के सदस्य डॉक्टर एनपी सिंह ने कहा है कि जिला प्रशासन के माध्यम से इस तरह की सूचना आ रही है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि इस संकट के दौर में संचालक इस तरह के कार्यों को अंजाम ना दें. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा कि मरीजों को आवश्यकता के मुताबिक इलाज न कर अधिक कीमतों की दवाइयों का भी इस्तेमाल करने की जानकारी मिली है.

बोकारो: जिले के निजी अस्पताल और नर्सिंग होम संचालक सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं. ये कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए सरकार की ओर से तय दर से अधिक वसूल कर रहे हैं. स्पेशल ब्रांच ने बुधवार को डीसी राजेश सिंह और एसपी चंदन कुमार झा को इसकी रिपोर्ट भेजी है. इससे पहले कई लोगों ने निजी अस्पतालों की ओर से इलाज के नाम पर वसूली की शिकायत जिला प्रशासन से टोल फ्री नंबर पर और आवेदन देकर की थी.

डॉक्टर एनपी सिंह ने दी जानकारी

इसे भी पढ़ें- स्याही खत्म होने से रेलवे स्टेशन पर नहीं लग रही होम क्वॉरेंटाइन की मुहर, अधिकारी मौन

स्पेशल ब्रांच ने रिपोर्ट में बोकारो के 14 निजी अस्पतालों और निजी नर्सिंग होम्स की ओर से इलाज करने के लिए मनमाना वसूली करने की जानकारी दी है. रिपोर्ट में टीम ने बताया है कि प्राइवेट अस्पताल और नर्सिग होम फीस का पैकेज सिस्टम बनाकर निर्धारित शुल्क से ज्यादा राशि वसूलते हैं. इन 14 प्राइवेट अस्पतालों में प्रति मरीज प्रति बेड, प्रतिदिन नॉर्मल बेड 15 हजार रुपये, ऑक्सीजन बेड 20 हजार रुपये, वेंटिलेटर बेड 43 हजार रुपये तक वसूले जा रहे हैं.

स्पेशल ब्रांच ने इनकी रिपोर्ट सौंपी


देवांश हॉस्पिटल- फोर लेन रोड चास

रानी सुपर स्पेशलिस्ट- मामरकुदर चास डॉ. मिथलेश ( रिटायर्ड सिविल सर्जन )

शिव शक्ति नर्सिंग- आईटीआई मोड़ चास

सिटी केयर हॉस्पिटल- चेक पोस्ट चास

आदित्या सेवा सदन -464 कॉपरेटिव कॉलोनी नया मोड़

खुशी नर्सिंग होम- कॉपरेटिव कॉलोनी नया मोड़

कृष्णा नर्सिंग होम- कॉपरेटिव कॉलोनी नया मोड़

वेलमार्क हॉस्पिटल- नयामोड़ , बोकारो ( मालिक सुरेश प्रसाद )

जैन हॉस्पिटल- सेक्टर -9

शिवम हॉस्पिटल- सेक्टर -4

ग्लोबल हॉस्पिटल- सेक्टर -09

लाइफ केयल हॉस्पिटल- जैनामोड़

मां नर्सिग होम - जैनामोड़

संत ओपेल हॉस्पिटल- जैनामोड़

ये भी पढ़ें-रांची के निजी अस्पताल में फिर शव का सौदा, 1.77 लाख रुपये लेकर 10 घंटे बाद लौटाया शव

एसपी ने लिखा पत्र
इसको लेकर एसपी चन्दन कुमार झा ने पुलिस उपाधीक्षक और थाना प्रभारियों को पत्र लिखा है. इसमें एसपी ने निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित प्राइवेट अस्पताल और नर्सिंग होम्स पर निगरानी रखें और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई करें. अगर कोई ऐसी सूचना मिलती है, तो उसको तुरंत वेरीफाई करके कार्रवाई करें.

स्वास्थ्य विभाग भी सख्त

इस मामले में बोकारो सदर अस्पताल के उपाधीक्षक और छापेमारी दल के सदस्य डॉक्टर एनपी सिंह ने कहा है कि जिला प्रशासन के माध्यम से इस तरह की सूचना आ रही है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि इस संकट के दौर में संचालक इस तरह के कार्यों को अंजाम ना दें. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा कि मरीजों को आवश्यकता के मुताबिक इलाज न कर अधिक कीमतों की दवाइयों का भी इस्तेमाल करने की जानकारी मिली है.

Last Updated : May 19, 2021, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.