बोकारोः जिले के चास थाना क्षेत्र के कैलाश नगर में दो माह की गर्भवती महिला संगीता पांडेय का शव संदेहास्पद स्थिति में मिला है. जिसके बाद पुलिस को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी है.
ये भी पढ़ें- झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहाः झारखंड की कर रहे उपेक्षा
बताया जा रहा है की संगीता की शादी 18 महीने पहले चास के कैलाश नगर निवासी निरंजन कुमार के साथ हुई थी. घटना के समय पति समेत परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे. ये हत्या है या आत्महत्या पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है. वहीं जिस तरह मृतका के सर में चोट के निशान मिले है और जिस फंदे पर शव लटका था उसके सीलिंग पर हरे रंग के निशान मिले है. जिसके बाद पुलिस हत्या की भी आशंका जाहिर कर रही है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की गुत्थी सुलझा पाएगी. हालांकि महिला के ससुराल वाले किसी भी तरह के विवाद और मारपीट लडाई झगड़े से इंकार कर रहे हैं. वहीं मृतका के मायके में घटना की जानकारी दे दी गयी है.
एसआई अनुपमा रेशमी हेम्ब्रम का कहना है की पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन जांच में पाया गया की महिला के सर में चोट के निशान मिले हैं