बोकारो: कोयलांचल में प्रदूषण बड़ी समस्या बनती जा रही है. बेरमो का हाल भी इससे जुदा नहीं है. लेकिन पर्यावरण प्रदूषण को कम करने की दिशा में कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. इसको लेकर प्रदूषण की मार से त्रस्त गांधीनगर थाना क्षेत्र के स्थानीय दुकानदारों और आस पास के लोगों ने बाजार बंद कर प्रदर्शन किया. जनता मजदूर संघ के बैनर तले दुकानदारों ने बेरमो में जुलूस निकाला. दुकानदार नारेबाजी करते हुए गांधीनगर थाने पहुंचे और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा.
ये भी पढ़ें-नए शैक्षणिक सत्र पर शिक्षक संघ को आपत्ति, कहा- आदेश पर हो पुनर्विचार
प्रदर्शन में शामिल भाजपा नेता टीनू सिंह ने बताया कि लोग प्रदूषण से परेशान हैं. इसको लेकर प्रशासन का ध्यान खींचने के लिए प्रदर्शन किया. इसको लेकर सड़क को आंशिक रूप से जाम लगाया. बाद में चेतावनी देते हुए खोल दिया. प्रदर्शन के दौरान माइंस जा रहे कोलियरी के अधिकारियों को भी ज्ञापन सौंपा गया. भाजपा नेता सह जनता मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव टीनू सिंह ने सीसीएल प्रबन्धन पर आरोप लगाया कि प्रबन्धन सिर्फ प्रोडक्शन देख रहा है.
टीनू सिंह ने कहा कि हमलोग कोयला प्रोडक्शन के खिलाफ नहीं है लेकिन आए दिन एक्सीडेंट होना, डस्ट से बीमारी का खतरा पैदा होना चिंता का विषय है और इस पर प्रबंधन को ध्यान देना चाहिए. टीनू सिंह ने कहा कि कोलियरी अधिकारी मानकों को पूरा करके ही उत्पादन करें. टीनू सिंह ने सड़क बनाने के संबंध में कहा कि बेरमो विधायक ने रोड के काम के लिए शिलान्यास किया है. इस बात के लिए धन्यवाद लेकिन तब तक लोगों को राहत के लिए व्यवस्था हो.