ETV Bharat / state

Bokaro News: चास और तेनुघाट जेल में पुलिस ने की छापेमारी, नहीं मिला कोई आपत्तिजनक सामान - झारखंड न्यूज

बोकारो के चास और तेनुघाट जेल में पुलिस ने छापेमारी की है. मंगलवार देर रात पुलिस ने यह कार्रवाई की. इस छापेमारी में पुलिस को कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला.

Police raided Chas and Tenughat Jail in bokaro
Police raided Chas and Tenughat Jail in bokaro
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 7:27 AM IST

Updated : Apr 5, 2023, 7:36 AM IST

देखें वीडियो

बोकारोः धनबाद जेल में हिंसक झड़प के बाद मंगलवार की देर रात चास मंडल कारा और तेनुघाट उपकारा में छापेमारी हुई. हालांकि इस छापेमारी में कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी दल ने एक एक वार्ड की सघन तलाशी ली. बताया जाता है कि धनबाद जेल में हुई हिंसक झड़प के बाद सरकार के गृह एवं विभाग ने सभी जिलों के उपायुक्त को जेलों में छापेमारी करने का निर्देश जारी किया है.

ये भी पढ़ेंः Dhanbad News: धनबाद मंडल कारा में अचानक बजने लगा इमरजेंसी सायरन, पुलिस बल के साथ जेल पहुंचे अधिकारी

चास जेल में छापेमारीः जानकारी के मुताबिक मंगलवार को देर शाम चास के प्रभारी एसडीएम जेम्स सुरीन की अगुवाई में चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह, बीडीओ मिथिलेश चौधरी समेत कई पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी चास मंडल कारा पहुंचे और सघन तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान हर वार्ड की बारीकी से छानबीन की गई. बता दें कि चास जेल में पुरुषों के लिए 16 और महिला के लिए एक वार्ड बना हुआ है.

तेनुघाट जेल में भी छापेमारीः वहीं तेनुघाट उपकारा में भी छापेमारी हुई. वहां पुरुष और महिला कैदियों के लिए कुल 9 वार्ड हैं. छापेमारी दल में शामिल पुलिस जवानों और पदाधिकारियों ने एक-एक कर सभी वार्ड की तलाशी ली. तलाशी के दौरान किसी भी वार्ड से कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है. प्रभारी एसडीएम जेम्स सुरीन ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर छापेमारी की गई है. हालांकि इस दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि सरकार से मिले निर्देश के बाद यह छापेमारी की गई है. उन्होंने संभावना जताई कि इस प्रकार की छोएमरी अन्य जिलों के जेलों में भी हो रही होगी.

देखें वीडियो

बोकारोः धनबाद जेल में हिंसक झड़प के बाद मंगलवार की देर रात चास मंडल कारा और तेनुघाट उपकारा में छापेमारी हुई. हालांकि इस छापेमारी में कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी दल ने एक एक वार्ड की सघन तलाशी ली. बताया जाता है कि धनबाद जेल में हुई हिंसक झड़प के बाद सरकार के गृह एवं विभाग ने सभी जिलों के उपायुक्त को जेलों में छापेमारी करने का निर्देश जारी किया है.

ये भी पढ़ेंः Dhanbad News: धनबाद मंडल कारा में अचानक बजने लगा इमरजेंसी सायरन, पुलिस बल के साथ जेल पहुंचे अधिकारी

चास जेल में छापेमारीः जानकारी के मुताबिक मंगलवार को देर शाम चास के प्रभारी एसडीएम जेम्स सुरीन की अगुवाई में चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह, बीडीओ मिथिलेश चौधरी समेत कई पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी चास मंडल कारा पहुंचे और सघन तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान हर वार्ड की बारीकी से छानबीन की गई. बता दें कि चास जेल में पुरुषों के लिए 16 और महिला के लिए एक वार्ड बना हुआ है.

तेनुघाट जेल में भी छापेमारीः वहीं तेनुघाट उपकारा में भी छापेमारी हुई. वहां पुरुष और महिला कैदियों के लिए कुल 9 वार्ड हैं. छापेमारी दल में शामिल पुलिस जवानों और पदाधिकारियों ने एक-एक कर सभी वार्ड की तलाशी ली. तलाशी के दौरान किसी भी वार्ड से कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है. प्रभारी एसडीएम जेम्स सुरीन ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर छापेमारी की गई है. हालांकि इस दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि सरकार से मिले निर्देश के बाद यह छापेमारी की गई है. उन्होंने संभावना जताई कि इस प्रकार की छोएमरी अन्य जिलों के जेलों में भी हो रही होगी.

Last Updated : Apr 5, 2023, 7:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.