बोकारोः पुलिस अधीक्षक और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर बेरमो विधानसभा में होने वाले उप चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए असामाजिक तत्वों की छानबीन तेज हो गई है. सूचना मिलने पर पुलिस ने किराये पर रामचंद्र साव सिंह नगर में रहनेवाले शुकूडीह घनघौसा गोमो धनबाद के निवासी जानिउदीन उर्फ जानु के कमरे से एक देसी पिस्तौल बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-पलामू पुलिस को मिली सफलता, कुख्यात अभिजीत यादव दस्ते के दो नक्सली गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस को चौकी के नीचे एक कार्टून में लाल-पीले कपड़ा में लपेट कर रखा गया पिस्तौल मिल गया. पिस्तौल के साथ तीन गोली भी मिली. हालांकि जानिउदीन उर्फ जानु भागने में कामयाब रहा. पहचान पत्र पुलिस सत्यापन के बिना भाड़ेदार को रखने के संबंध में मकान मालिक रामचंद्र से पूछताछ की जा रही है. छापेमारी दल में शैलेश कुमार चौहान थाना प्रभारी बेरमो, अनंत कुमार सिंह, जगदेव सिंह, सुरेंद्र कुमार यादव थे.