ETV Bharat / state

चौकीदार की बेटी की हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार - Police solved chowkidar daughter murder case in bokaro

पिण्ड्राजोरा थाना के चौकीदार ऋषिकेश सिंह की बेटी की हत्या मामले में पुलिस ने हत्या करने वाले प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक लड़की से शादी नहीं होने को लेकर खफा था. वहीं ऋषिकेश सिंह ने अपनी बेटी की हत्या का आरोप बड़ी बेटी के देवर पर लगाया था.

Police arrest accused in Rishikesh Singh daughter murder case in bokaro
चौकीदार की बेटी के हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 7:04 PM IST

बोकारो: पिण्ड्राजोरा थाना के चौकीदार ऋषिकेश सिंह की बेटी की हुई हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या करने वाले प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक लड़की से शादी नहीं होने को लेकर खफा था. वहीं ऋषिकेश सिंह ने अपनी बेटी की हत्या का आरोप बड़ी बेटी के देवर पर लगाया था.

एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि 18 जून की रात ऋषिकेश की बेटी की हत्या कर आत्महत्या का रूप दिया गया था. इस मामले में ऋषिकेश ने बड़ी बेटी के देवर नितेश कुमार राय के खिलाफ अपनी बेटी की हत्या कर दिये जाने की प्राथमिकी दर्ज कराया था. अनुसंधान के क्रम में पिण्डराजोर के बरपोखर निवासी अमित कुमार महतो का नाम प्रकाश में आया है. अमित कुमार महतो से जब पुलिस ने हत्या मामले में पूछताछ की तो उसने हत्या करना स्वीकार किया है.

पढ़ें:पंचतत्व में विलीन हुए मां भारती के सपूत गणेश हांसदा, नम आंखों से लोगों ने दी विदाई

एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि चास महाविद्यालय में आईएससी का छात्र था है उसी समय अंजली कुमारी से प्यार हुआ था. कॉलेज से ही दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों एक दूसरे से शादी करने को राजी हो गये थे, लेकिन अंजली की शादी उनके पिता ने किसी अन्य लड़के से तय कर दी थी, जिसका अंजली ने एक बार भी विरोध नहीं किया गया, जिसे प्रेमी अमीत काफी आहत हो गया था. अंजली के द्वारा शादी नहीं किये जाने के आवेश में आकर उसने हत्या का योजना बनाया और अपने पिता के टेम्पु से प्लास्टिक की रस्सी निकाली और अंजली को घर के पीछे बाड़ी में बुलाया और रस्सी से गला दबा दिया और खेत के आड़ पर प्लास के पेड़ के डाल में प्लास्टिक के रस्सी के सहारे बांध कर खड़ा कर दिया और फरार हो गया. वहीं, एसपी ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान में इस मामले का खुलासा किया गया है.

बोकारो: पिण्ड्राजोरा थाना के चौकीदार ऋषिकेश सिंह की बेटी की हुई हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या करने वाले प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक लड़की से शादी नहीं होने को लेकर खफा था. वहीं ऋषिकेश सिंह ने अपनी बेटी की हत्या का आरोप बड़ी बेटी के देवर पर लगाया था.

एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि 18 जून की रात ऋषिकेश की बेटी की हत्या कर आत्महत्या का रूप दिया गया था. इस मामले में ऋषिकेश ने बड़ी बेटी के देवर नितेश कुमार राय के खिलाफ अपनी बेटी की हत्या कर दिये जाने की प्राथमिकी दर्ज कराया था. अनुसंधान के क्रम में पिण्डराजोर के बरपोखर निवासी अमित कुमार महतो का नाम प्रकाश में आया है. अमित कुमार महतो से जब पुलिस ने हत्या मामले में पूछताछ की तो उसने हत्या करना स्वीकार किया है.

पढ़ें:पंचतत्व में विलीन हुए मां भारती के सपूत गणेश हांसदा, नम आंखों से लोगों ने दी विदाई

एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि चास महाविद्यालय में आईएससी का छात्र था है उसी समय अंजली कुमारी से प्यार हुआ था. कॉलेज से ही दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों एक दूसरे से शादी करने को राजी हो गये थे, लेकिन अंजली की शादी उनके पिता ने किसी अन्य लड़के से तय कर दी थी, जिसका अंजली ने एक बार भी विरोध नहीं किया गया, जिसे प्रेमी अमीत काफी आहत हो गया था. अंजली के द्वारा शादी नहीं किये जाने के आवेश में आकर उसने हत्या का योजना बनाया और अपने पिता के टेम्पु से प्लास्टिक की रस्सी निकाली और अंजली को घर के पीछे बाड़ी में बुलाया और रस्सी से गला दबा दिया और खेत के आड़ पर प्लास के पेड़ के डाल में प्लास्टिक के रस्सी के सहारे बांध कर खड़ा कर दिया और फरार हो गया. वहीं, एसपी ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान में इस मामले का खुलासा किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.