ETV Bharat / state

बोकारो में पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़, डेटोनेटर समेत कई सामान बरामद - झारखंड न्यूज

बोकारो में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. हालांकि नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले. मुठभेड़ जागेश्वर बिहार के जंगलों में हुई है.

police and naxal encounter in bokaro
police and naxal encounter in bokaro
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 2:09 PM IST

Updated : Jun 29, 2022, 2:56 PM IST

बोकारोः जिले में पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है. डाका साड़म के पास मुठभेड़ हुई है. यह इलाका जागेश्वर बिहार ओपी क्षेत्र के लुगू पहाड़ी की तलहटी में है. पुलिस के पहुंचते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो नक्सली भाग खड़े हुए हैं. घटनास्थल से नक्सलियों के रोजमर्रा के सामान के साथ-साथ डेटोनेटर भी बरामद हुआ है.

बोकारो एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि नक्सलियों का दमन विरोधी सप्ताह चल रहा है. इसी को लेकर लगातार इस इलाके में पुलिस, सीआरपीएफ और जगुआर की कंबाइंड सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस के पहुंचने पर नक्सलियों ने फायरिंग की. उनका कहना है कि पुलिस की तरफ से सिर्फ तीन राउंड फायरिंग की गई. लेकिन घेराबंदी करने से पहले जंगल का फायदा उठाकर नक्सली फरार हो गए. घटनास्थल से पिट्ठू, दवाइयां, बैग और डेटोनेटर समेत कई दूसरे सामान बरामद किए गये हैं. उन्होंने कहा कि नक्सलियों की संख्या की ठीक-ठीक जानकारी नहीं मिली है.

जानकारी देते एसपी

आपको बता दें कि लुगू पहाड़ी की तलहटी में नक्सली सक्रिय हैं. गुप्त सूचना मिलने पर तलहटी में स्थित डाका साड़म में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी दौरान मुठभेड़ हुई. दरअसल, 26 जून से 2 जुलाई तक नक्सली दमन विरोधी सप्ताह मना रहे है.

बोकारो के गोमिया प्रखंड के महुआटांड़, चतरोचट्टी, जागेश्वर बिहार थाना क्षेत्र और रहावन ओपी के इलाके नक्सल प्रभावित हैं. जबकि नावाडीह प्रखंड के पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र के ऊपरघाट क्षेत्र की गिनती अति नक्सल प्रभावित इलाकों में होती है. इसलिए नक्सलियों के दमन विरोधी सप्ताह के दौरान विशेष अभियान चलाया जाता है. ऐसे समय में नक्सली आमतौर पर रेलवे को निशाना बनाने की कोशिश करते हैं.

बोकारोः जिले में पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है. डाका साड़म के पास मुठभेड़ हुई है. यह इलाका जागेश्वर बिहार ओपी क्षेत्र के लुगू पहाड़ी की तलहटी में है. पुलिस के पहुंचते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो नक्सली भाग खड़े हुए हैं. घटनास्थल से नक्सलियों के रोजमर्रा के सामान के साथ-साथ डेटोनेटर भी बरामद हुआ है.

बोकारो एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि नक्सलियों का दमन विरोधी सप्ताह चल रहा है. इसी को लेकर लगातार इस इलाके में पुलिस, सीआरपीएफ और जगुआर की कंबाइंड सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस के पहुंचने पर नक्सलियों ने फायरिंग की. उनका कहना है कि पुलिस की तरफ से सिर्फ तीन राउंड फायरिंग की गई. लेकिन घेराबंदी करने से पहले जंगल का फायदा उठाकर नक्सली फरार हो गए. घटनास्थल से पिट्ठू, दवाइयां, बैग और डेटोनेटर समेत कई दूसरे सामान बरामद किए गये हैं. उन्होंने कहा कि नक्सलियों की संख्या की ठीक-ठीक जानकारी नहीं मिली है.

जानकारी देते एसपी

आपको बता दें कि लुगू पहाड़ी की तलहटी में नक्सली सक्रिय हैं. गुप्त सूचना मिलने पर तलहटी में स्थित डाका साड़म में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी दौरान मुठभेड़ हुई. दरअसल, 26 जून से 2 जुलाई तक नक्सली दमन विरोधी सप्ताह मना रहे है.

बोकारो के गोमिया प्रखंड के महुआटांड़, चतरोचट्टी, जागेश्वर बिहार थाना क्षेत्र और रहावन ओपी के इलाके नक्सल प्रभावित हैं. जबकि नावाडीह प्रखंड के पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र के ऊपरघाट क्षेत्र की गिनती अति नक्सल प्रभावित इलाकों में होती है. इसलिए नक्सलियों के दमन विरोधी सप्ताह के दौरान विशेष अभियान चलाया जाता है. ऐसे समय में नक्सली आमतौर पर रेलवे को निशाना बनाने की कोशिश करते हैं.

Last Updated : Jun 29, 2022, 2:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.