बोकारो: झारखंड हाई कोर्ट ने कुछ दिनों पहले पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की गाड़ियों में लगाए जाने वाले बोर्ड के लिए गाइडलाइन तय किया था. हाई कोर्ट के आदेश के मद्देनजर झारखंड सरकार ने समस्त विभागों को आदेश के पालन के लिए अधिसूचना जारी की थी. बावजूद इसके कई पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की गाड़ी में गाइडलाइन के विपरीत बोर्ड लगे हुए देखे जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- जामताड़ा में इंसाफ के लिए धरना दे रहे दलितों से मिलने पहुंचे विधायक इरफान अंसारी, पीड़ितों ने बैरंग लौटाया
जिले के कई डीएसपी की गाड़ियों में लगे बोर्ड हाई कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं. दूसरी तरफ उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त जटाशंकर चौधरी बुधवार को बोकारो पहुंचे. उनकी गाड़ी में पलामू प्रमंडल का बोर्ड लगा हुआ था. जिसका रंग लाल है. जबकि हाई कोर्ट के आदेशानुसार बोर्ड का रंग नीला होना चाहिए था. इस संबंध में डीटीओ संजीव कुमार ने पल्ला झाड़ने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि वे जाकर देखेंगे उसके बाद ही कुछ कह सकेंगे. साथ ही कहा कि सरकार के आदेश की जानकारी परिवहन विभाग द्वारा सभी को दी जा चुकी है. अगर कोई आदेश की अवहेलना कर रहे है तो इसकी जांच की जाएगी. पुलिस पदाधिकारियों के संबंध में उन्होंने कहा कि वे बोकारो एसपी से बात करेंगे और आदेश का पालन कराने के लिए एसपी को कहेंगे.